ऋषिकेश : शुक्रवार को राष्ट्रीय बाल दिवस मनाया गया ऋषिकेश में नमामि नर्मदा संघ ने. इस खास मौके पर नमामि नर्मदा संघ द्वारा दंदिवाडा आश्रम मुनेश्वर वेद विद्यालय ऋषिकेश एवं पीएम राजकीय प्राइमरी स्कूल शीशम झाड़ी मैं दोनों विद्यालय में बच्चों को कापियां वितरित की गई. जिसमें नमामि नर्मदा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित हरीश उनियाल एवं अखिल भारतीय सीता राम परिवार की प्रदेश अध्यक्ष सुशीला सेमवाल के तत्वाधान में यह कार्य संपन्न हुआ. इस दौरान, नमामि नर्मदा संघ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहन बंसती बेन और उनके पति हंसमुख भाई मोदी भी सम्मिलित हुए. इस दौरान, पंडित हरीश उनियाल ने बच्चों को बाल दिवस के बारे में बताया गया. ब्रह्मचारी केशव स्वरूप महाराज एवं स्वामीनारायण आश्रम के महाराजश्री सुनील भगत कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. जो लोग इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए एवं उनका आशीर्वाद ग्रहण किया. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक दीपक सिंह लिंगवाल, सहायक अध्यापक डॉ सुशील बडोनी, रेखा सवाल,. संगीता रावत, लता जोशी, वीना चंद, सुनीता पाल, सौरभ राणाकोटि, शिक्षाविद सुधा पुंडीर व् अन्य लोग मौजूद रहे.