ऋषिकेश : नगर निगम का  बापूग्राम में  जोनल र्कायालय का   शुभारम्भ महापौर शम्भू पासवान ने 

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • बापू ग्राम में खुला नगर निगम ऋषिकेश का जोनल कार्यालय 
  • मेयर शम्भू पासवान, मुख्य नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल, सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट और अमन कुमार समेत कई अधिकारी और पार्षद रहे मौजूद
  • छोटी सरकार आपके द्वार के तहत नगर निगम  जोनल ऑफिस के खुलने से ग्रामीण क्षेत्र के  के 16 वार्डों को लाभ होगा 
oppo_2

ऋषिकेश : नगर निगम ऋषिकेश का जोनल कार्यालय अब ग्रामीण क्षेत्र में बापू ग्राम में खुल गया है. शनिवार को महापौर शंभू पासवान ने रिब्बन काट कर जोनल कार्यलय का शुभारम्भ किया. अब ग्रामीण क्षेत्र के 16 वार्ड के काम काफी हद तक यही से किया जायेंगे. महापौर शम्भू पासवान ने जानकारी देते हुए बताया,  जैसे आधार कार्ड केंद्र  सञ्चालन,जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यू प्रमाण पत्र यहाँ से बनेंगे. इससे ग्रामीण क्षेत्र के वार्ड के लोग काफी लाभ होगा. उनको नगर निगम ऋषिकेश मुख्य कार्यालय (ISBT परिसर) में नहीं आना पड़ेगा. साथ ही पासवान ने कहा, आने  वाले समय में टैक्स जमा करना, बिजली, पानी बिल इत्यादि यही से जमा करा सकेंगे. अधिकारी यहाँ पर रोटेशन के अनुसार बैठेंगे.सफाई ब्यवस्था को भी यहाँ से संचालित किया जा सकेगा. सम्बंधित विभाग के अधिकारी समय समय पर यहाँ पर बैठेंगे. स्थानीय पार्षदों  की लम्बे समय से मांग थी यहाँ पर कार्यालय खोले जाने की. हमने जीतने के बाद घोषणा की थी यहाँ से काम शुरू करेंगे. जो हमने अब पूरा किया है. कौन अधिकारी कब बैठेंगे  आने वाले दिनों में उसकी जानकारी दे दी जाएगी. स्थानीय पार्षदों ने जोनल कार्यालय खुलने पर खुश जाहिर की. शिवाजी नगर के पार्षद सुरेन्द्र सिंह नेगी सूरी ने कहा, यह अच्छा है काफी काम यहाँ से होंगे, लोगों को शहर में मुख्य कार्यालय जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी.  उम्मीद है और भी  सुविधाएं यहाँ पर नगर निगम मुहैया करेगा ताकि लोगों को अधिक से अधिक लाभ हों.

ALSO READ:  उत्तराखंड: रोड़ सेफ्टी का ऐसा मैकेनिज्म तैयार करें जो तकनीकी युक्त हो, इंप्लीमेंट करने में सरल और व्यावहारिक हो - मुख्य सचिव
oppo_2

कार्यक्रम शुभारम्भ से पहले महापौर शम्भू पासवान, मुख्य नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल, सहायक नगर आयुक्त चन्द्रकान्त भट्ट, सहायक नगर आयुक्त अमन कुमार, स्थानीय  पार्षदों ने महात्मा गाँधी और मीरा बेन और डॉ भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर मल्यायार्पण कर उनको नमन किया. इस अवसर पर, पार्षद सचवीर भंडारी, पिंटू रावत, मुस्कान, सुरेन्द्र सिंह नेगी सूरी समेत कई पार्षद, नगर निगम कर्मी   और स्थानीय लोग मौजूद  रहे.

Related Articles

हिन्दी English