ऋषिकेश नगर निगम की टीमें पहुंची अलग अलग वार्ड में लोगों की समस्या का निराकरण करने

ऋषिकेश : नगर निगम ऋषिकेश द्वारा आज नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में स्वच्छता को लेकर एक विशेष जन जागरूकता अभियान चलाया गया। यह अभियान विशेष रूप से उन वार्डों में संचालित किया गया, जहां से लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी- जैसे कूड़ा समय पर ना दिया जाना यूजर चार्ज का भुगतान न होना अथवा संकरी गलियों में वाहनों की आवाजाही में कठिनाई के कारण कूड़ा संग्रहण में बाधा आना।

इस अभियान का संचालन नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल के निर्देशानुसार किया गया. अभियान में नगर निगम के सफाई निरीक्षक, सुपरवाइजर, उनके अधीन कार्यरत समस्त सफाई कर्मचारी एवं अन्य निगम कर्मी सक्रिय रूप से शामिल रहे। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्वयं फील्ड में उतरकर वार्डों में जनसंपर्क किया। अभियान के दौरान घर-घर जाकर नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया. गीले एवं सूखे कूड़े को अलग-अलग करके देने के महत्व के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही नागरिकों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं एवं सुझावों का फीडबैक भी प्राप्त किया गया. जिन क्षेत्रों में नागरिकों द्वारा नियमित रूप से कूड़ा दिया जा रहा है तथा सही ढंग से कूड़ा पृथक्करण किया जा रहा है. उन स्थानों पर जागरूक नागरिकों को नगर निगम की ओर से गमले एवं पुष्प भेंट कर सम्मानित किया गया. ताकि अन्य नागरिक भी स्वच्छता के लिए प्रेरित हो. वहीं जिन क्षेत्रों से कूड़ा नहीं दिया जा रहा था या अनियमितता पाई गई वहां के नागरिकों को नियमित रूप से कूड़ा देने एवं यूजर चार्ज समय पर जमा करने के लिए जागरूक किया गया. नगर निगम ऋषिकेश द्वारा यह स्पष्ट किया गया कि इस प्रकार के जन जागरूकता अभियान आगे भी निरंतर चलाए जाएंगे. जिससे नगर को स्वच्छ, सुंदर एवं स्वस्थ बनाया जा सके. नगर निगम ने सभी नागरिकों से स्वच्छता अभियान में सहयोग करने की अपील की है।



