ऋषिकेश : इलेक्ट्रिक बसें चलाने एवं परमिट और ई रिक्शा रजिस्ट्रेशन मामले में नगर निगम की कोई भूमिका नहीं : नगर निगम

- ऋषिकेश नगर निगम की तरफ से जानकारी पत्र जारी हुआ
- परिवहन ब्यापारियों के नाम,जिसमें कहा गया है इलेक्ट्रिक बसों के सञ्चालन, परमिट निर्धारण, मार्ग निर्धारण, किराया निर्धारण में नगर निगम की कोई भूमिका नहीं है
ऋषिकेश : नगर निगम की तरफ से एक पत्र जारी किया गया है. जो सहायक नगर आयुक्त स्तर के अधिकारी की तरफ से जारी किया गया है. जिसमें साफ़ कहा गया है इलेक्ट्रिक बसों के सञ्चालन में नगर निगम की कोई भूमिका नहीं है. न ही एवं परमिट हरिद्वार ऋषिकेश स्टेशन के परमिट जारी करने और न ही ई रिक्शा रजिस्ट्रेशन मामले में नगर निगम की कोई भूमिका है. इसके अलावा मार्ग निर्धारण, किराया निर्धारण के मामले में नगर निगम के अधिकारी क्षेत्र में यह आता है. ऐसे में जो समस्याएं होंगी उसको लेकर नगर निगम शासन स्तर पर जरुर सूचना देगा ताकि आम जन को कोई परेशानी न हो. निगम के अनुसार उपरोक्त सम्बन्ध में कोई सहमती या NOC भी जारी नहीं की गयी है किसी भी विभाग को. 
आपको बता दें कुछ दिन पहले परिवहन व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन कर एक ज्ञापन सौंपा था. महापौर ऋषिकेश शम्भू पासवान को. उसके बाद या पत्र जारी किया गया था. आज हरिद्वार और ऋषिकेश में ऑटो विक्रम की हड़ताल चल रही है. सम्बंधित मामले में विरोध के चलते. जो पत्र जारी किया गया है निगम के द्वारा वह इस प्रकार है…“ऋषिकेश इस शहर में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के विरोध में एवं ऋषिकेश हरिद्वार सेंटर के परमिट तथा ई रिक्शा के रजिस्ट्रेशन के विरोध में प्रार्थना पत्र के संबंध में उपरोक्त विषयक आपके द्वारा महापौर नगर निगम ऋषिकेश को प्रेषित किए गए पत्र के संबंध में अवगत कराना है कि उत्तराखंड अर्बन सेक्टर डेवलपमेंट एजेंसी यानी यूयूएसडीए के अंतर्गत संचालन हेतु प्रस्तावित इलेक्ट्रिक बसों का संचालन एवं प्रबंधन के संबंध में अवगत कराना है कि नगर निगम ऋषिकेश की इसमें कोई भूमिका न होने के कारण इस स्तर से कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती है. उक्त बसों का संचालन नगर निगम ऋषिकेश द्वारा नहीं किया जा रहा है. ना ही उनके मार्ग निर्धारण किराया निर्धारण अथवा संचालन से संबंधित किसी प्रकार का निर्णय नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में आता है. इस संबंध में नगर निगम द्वारा किसी भी विभाग को अपनी सहमति या अनापत्ति (NOC) नहीं दी गई है. प्राप्त पत्र के क्रम में महापौर के आदेशानुपालन में उक्त योजना अंतर्गत पत्र में उल्लेखित कठिनाइयां या समस्याओं के निस्तारण के लिए शासन स्तर पर आवश्यक पत्र प्रेषित किया जा रहा है.” यह पत्र आपको बता दें, सहायक नगर आयुक्त,नगर निगम,ऋषिकेश की तरफ से पत्र जारी किया गया है




