ऋषिकेश : नगर आयुक्त की NGO और त्रिवेणी सेना के साथ हुई बैठक, चार धाम यात्रा के दौरान ‘सिंगल यूज प्लास्टिक’ के विकल्प के रूप में कागज के लिफाफे तैयार होंगे…जानिए

ऋषिकेश : नगर निगम ऋषिकेश में सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्प के रूप में कागज के लिफाफे तैयार करने तथा आगामी चार धाम यात्रा के दौरान प्लास्टिक मुक्त चार धाम यात्रा प्रवेश द्वार ऋषिकेश के संबंध में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं तथा त्रिवेणी सेना के साथ बैठक का आयोजन किया गया ।

शनिवार को बैठक के दौरान इस संबंध में कार्य योजना तैयार की गई। कार्ययोजना के अनुसार नगर निगम ऋषिकेश द्वारा कूड़ा वाहनों के माध्यम से नगर ऋषिकेश की आम जनता से सिंगल यूज प्लास्टिक को समाप्त करने के लिए सहयोग देते हुए अपने घरों की अखबार की रद्दी को नगर निगम को देने के लिए अनुरोध किया जा रहा है इसके साथ ही जो लोग निशुल्क अखबार की रद्दी नहीं देना चाहते हैं । उनसे नगर निगम अखबार की रद्दी खरीदेगा तथा उसे राशि को घर-घर कूड़ा उठाने के बदले में यूजर चार्ज के रूप में समायोजित किया जाएगा। नगर निगम द्वारा अखबार की रद्दी को महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को दिया जाएगा ताकि वह विभिन्न आकार के लिफाफे तैयार कर मार्केट में उपलब्ध करा सके ।