वार्षिक शीतकालीन खेल महोत्सव का आयोजन का शुभारम्भ ऋषिकेश नगर आयुक्त ने किया

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : शुक्रवार को श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज #ऋषिकेश के प्रांगण में श्री भरत मंदिर पब्लिक स्कूल #झंडा चौक ऋषिकेश द्वारा #वार्षिक #शरद   #कालीन #खेल #महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. खेल महोत्सव के आयोजन का शुभारंभ मुख्य अतिथि  शैलेंद्र सिंह नेगी की नगर आयुक्त ऋषिकेश के कर कमल द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम के शुभ अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष  वत्सल प्रपन्नाचार्य  विद्यालय के प्रबंधक  हर्षवर्धन शर्मा  वरुण शर्मा   दीप शर्मा   मदन मोहन शर्मा   उषा रावत  विद्यालय के प्रधानाचार्य  के एल दीक्षित   भरत मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य   गोविंद सिंह रावत   सुनील थपलियाल   विकास नेगी   प्रवीन रावत   रंजन अंथवाल, उपदेश उपाध्याय  एवं विद्यालय के समाज शिक्षक गण कर्मचारी एवं अभिभावक दान उपस्थित थे. विद्यालय के प्रधानाचार्य  के एल दीक्षित के द्वारा मुख्य अतिथि एवं गण मन जनों का स्वागत किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के द्वारा ध्वजारोहण से किया गया. तत्पश्चात विद्यालय के खेल चैंपियन छात्र तनवीर एवं आरुष मंडल की मशाल दौड़ की गई.
विद्यालय के चारों सदन शिवाजी, टैगोर, अशोक एवं रमन के छात्र-छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट किया गया. मुख्य अतिथि द्वारा सभी छात्रों को शपथ दिलाई गई प्रधानाचार्य  ने भाषण दिया. एवं खेल के महत्व को बताया. तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों को खेल के प्रति जागरूक किया उनका मनोबल बढ़ाया, ताकि बच्चे खेल में ज्यादा से ज्यादा रुचि ले सके और साथ ही उनका उत्साह वर्धन किया. अनेक उदाहरण के द्वारा खेल के महत्व को बताया गया. मार्च पास्ट में शिवाजी सदन के छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रथम पुरस्कार दिया गया एवं साथी बुक बैलेंसिंग के छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया .आज के कार्यक्रम इस प्रकार रहे बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम ऋद्धिमिक योग और खेल कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. खेल कार्यक्रम के परिणाम इस प्रकार से हैं एक 30 मीटर रेस छात्र प्रथम अंश दो बाल द्वितीय किस हालदार तृतीय आयुष्मान खुलियाल 30 मीटर रेस छात्र प्रथम स्वर्णिम यादव द्वितीय वेदिका पांडे तृतीय अनुश्री दो साक्षी छात्र प्रथम आरव रावत द्वितीय अक्षर जोशी कृति एडवी कुकरेती सेकंड छात्र प्रथम मंगल द्वितीय अंशिका राणा तृतीय अभी कल तीन स्पून रेस छात्र प्रथम अन्य ने की नृत्य विधि ने की तृतीय शीतल राणा स्पून रे छात्र प्रथम मानव देवरानी द्वितीय वंश राणा तृतीय अंशुमन कुलियाल 4 रस 30 मी छात्र प्रथम स्वामी नौटियाल द्वितीय अन्य राजभर तृतीय सुनैना कश्यप 5 बुक बैलेंसिंग छात्र प्रथम नैतिक नवानी द्वितीय आयुष्मान कुमार कृति ऋषभ निषाद बुक बैलेंसिंग छात्र प्रथम आर्य तिवारी द्वितीय हरदिया यादव तृतीय आराध्या सक्सेना 6 बैलून हॉल रेस प्रथम मानवीय द्वितीय रोशनी पांडे तृतीय कनक राजभर बैलून होल्डर छात्र प्रथम शिवम द्वितीय वर्धा रावत तृतीय अयान तिवारी साथ खुला हो छात्र प्रथम काव्य में कोठियाल देते अभी का तृतीय वैष्णवी गुप्ता आर्ट बैलून हॉल रेस छात्र प्रथम आयांश पटोला द्वितीय शिवांश अग्रवाल तृतीय जीव झा नो स्टेटस स्टेट रेस प्रथम निशान ने की द्वितीय सूर्य प्रताप सिंह तृतीय अभिनव ठाकुर 10 कॉर्नेटो रेस छात्र प्रथम पीहू द्वितीय आराध्या रावत तृतीय अनिका भट्ट 11 सेकंड छात्र प्रथम सार्थक राजपूत तृतीय आयुष्मान कोयल सक्रिय छात्र प्रथम वेदिका पांडे द्वितीय पूर्वी चौहान तृतीय अनुश्री 12 हुलहू छात्र प्रथम दिवस पटोला द्वितीय द्विवेदी तृतीय अभिमन्यु कुशवाहा इसमें हमारे विद्यालय के शिक्षक  विकास वास ने  बबीता राणा रक्षित अग्रवाल  अमित चटर्जी स्वाति  नीति दीपिका  विनोद रावत  विनोद कोटियाल  महेश रेणु भंडारी डॉक्टर कंवल  जसवंती एवं समाज स्टाफ उपस्थित थे.

Related Articles

हिन्दी English