ऋषिकेश : अखिल भारतीय सीताराम परिवार” की मासिक बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर दयाराम दास की अध्यक्षता में संपन्न हुई



ऋषिकेश : मंगलवार (वैशाख मास) “अखिल भारतीय सीताराम परिवार” की मासिक बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष पूज्य महामंडलेश्वर दयाराम दास जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई, श्री राम तपस्थली ब्रह्मपुरी धाम स्थित आश्रम में मंगलवार को प्रात:काल दीप प्रज्वलन के साथ संतों की पावन उपस्थिति में सामूहिक संगीतमय श्री सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया जिसमें सीताराम परिवार के सदस्यों के साथ अनेकों भक्तजनों ने भाग लिया भजन कीर्तन के पश्चात संतों का उद्बोधन प्रवचन हुआ संतो के द्वारा सभी सदस्य एवं नवनियुक्त पदाधिकारीयों का स्वागत अभिनंदन हुआ, तथा उपस्थित सदस्यों को सनातन संस्कृति एवं श्री राम भक्ति के प्रचार प्रसार के लिए तन मन धन से कर्तव्य निष्ठा श्रद्धा पूर्वक एकजुट होकर आश्रम मठ मंदिरों की सुरक्षा एवं देवभूमि की संस्कृति की रक्षा के लिए प्रेरणा दी गई, कार्यक्रम का समापन्न विश्व शांति प्रार्थना के साथ हुआ, तत्पश्चात उपस्थित साधु संत श्रद्धालु भक्त जनों ने भंडारा प्रसाद ग्रहण किया