ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल का हरिपुर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय नागरिकों द्वारा स्वागत किया गया

ऋषिकेश: ऋषिकेश विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल का हरिपुर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय नागरिकों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर ऋषिकेश विधानसभा के हरिपुर कला में 4.82 किलोमीटर सड़क निर्माण हेतु ₹284.77 लाख की वित्तीय स्वीकृति मिलने तथा भगत सिंह कॉलोनी, हरिपुर कला में एसपीएस( सिवीर पंपिंग स्टेशन) इसमें 11.22 करोड़ की लागत से 3200 मीटर सिवीर लाइन बिछायी जाएगी जिसकी वित्तीय स्वीकृति के लिए आभार व्यक्त किया गया।डॉ. अग्रवाल ने इसके पश्चात गीता कुटीर घाट पहुंचकर शिवालय में विधिवत जलाभिषेक कर प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री माननीय पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश में अभूतपूर्व विकास कार्य हो रहे हैं, जिनका लाभ हर वर्ग तक पहुंच रहा है। डॉ. अग्रवाल ने इन विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया।इस अवसर पर मनोज जखमोला, विनोद भट्ट, राजेश लाखेड़ा, मधुर शर्मा, ओम प्रकाश भट्ट, निशांत गुप्ता सहित अनेक कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।



