ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने श्यामपुर क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल रहे नाले के निर्माण कार्य एवं सड़क सुधार कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया


ऋषिकेश: ऋषिकेश विधायक एवं उत्तराखंड सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेम चंद अग्रवाल ने आज श्यामपुर क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल रहे नाले के निर्माण कार्य एवं सड़क सुधार कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। यह नाला निर्माण कार्य लगभग ₹3 करोड़ की लागत से किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य वर्षा के दौरान जलभराव की समस्या को समाप्त करना और आसपास के क्षेत्रों में बेहतर जल निकासी व्यवस्था सुनिश्चित करना है।
निरीक्षण के दौरान डॉ. अग्रवाल ने विभागीय अधिकारियों एवं ठेकेदारों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्य की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाए। उन्होंने कहा कि यह परियोजना स्थानीय नागरिकों की सुविधा और सुरक्षा से जुड़ी हुई है, इसलिए कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण हो तथा उपयोग में आने वाली सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जाए।
विधायक ने आगे कहा कि बरसात के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई स्थानों पर सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं, जिससे आमजन को आवाजाही में असुविधा का सामना करना पड़ा। इस संदर्भ में उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा किए जा रहे पैच वर्क और गड्ढों की मरम्मत कार्यों का भी स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी गड्ढों को शीघ्रता से भरा जाए ताकि दुर्घटनाओं की संभावनाओं को न्यूनतम किया जा सके और वाहनों की आवाजाही सुगम बनी रहे।
डॉ. अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन क्षेत्र के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।निरीक्षण के दौरान मंडल अध्यक्ष चंद्रमोहन पोखरियाल , महामंत्री पंकज जुगलान , प्रधान प्रतिनिधि श्यामपुर दिनेश सिंह पंवार , प्रदीप धस्माना , प्रभाकर पैनुली , राजबीर रावत , गंभीर राणा , दीपक जुगलान , सहायक अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग वीर सिंह चौहान आदि उपस्तिथ थे ।