ऋषिकेश : गृह मंत्री अमित शाह के जन्मदिन पर विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने गंगा आरती में किया स


ऋषिकेश: देश के यशस्वी गृह मंत्री एवं भारतीय राजनीति के करिश्माई व्यक्तित्व, अद्वितीय संगठन कौशल और दृढ़ नेतृत्व के प्रतीक आदरणीय श्री अमित शाह जी के जन्मदिन के पावन अवसर पर ऋषिकेश विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेम चंद अग्रवाल ने त्रिवेणी घाट, ऋषिकेश में कार्यकर्ताओं के साथ माँ गंगा की भव्य आरती में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर डॉ. अग्रवाल ने माँ गंगा से प्रार्थना करते हुए कहा कि राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले आदरणीय अमित शाह जी देश के करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत हैं। माँ गंगा से प्रार्थना है कि वे स्वस्थ रहें, दीर्घायु हों और देश सेवा के लिए उन्हें निरंतर ऊर्जा एवं सामर्थ्य प्राप्त हो।”
डॉ. अग्रवाल ने कहा कि अमित शाह जी के नेतृत्व में देश ने शासन, संगठन और नीति निर्धारण के क्षेत्र में नई ऊँचाइयों को छुआ है। उन्होंने देश को सुरक्षा, विकास और सुशासन के एक नए युग में अग्रसर किया है। इस दौरान जिला मंत्री सुमित पंवार , महामंत्री नितिन सक्सेना , महामंत्री दीपक बिष्ट ,पार्षद माधवी गुप्ता , रुपेश गुप्ता , राम सिंह पंवार , राजेंद्र बिजलवान आदि मौजूद थे ।