ऋषिकेश : लगभग 150 करोड़ 90 लाख की लागत से सीवर परियोजना का शुभारम्भ किया विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने

ऋषिकेश: स्थानीय विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने आज टिहरी विस्थापित क्षेत्र निर्मल ब्लॉक में लगभग 150 करोड़ 99 लाख रुपये की लागत से डाली जाने वाली सीवर लाइन परियोजना के शिलान्यास/भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर विधिवत शुभारंभ किया।इस अवसर पर डॉ. अग्रवाल ने कहा कि यह बहुप्रतीक्षित परियोजना क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सीवर लाइन के निर्माण से क्षेत्रवासियों को स्वच्छ, सुरक्षित एवं बेहतर निकासी एवं स्वच्छता व्यवस्था मिलने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि वर्षों से लंबित इस आवश्यकता को पूरा करते हुए अब निर्मल ब्लॉक आधुनिक शहरी सुविधाओं से सुसज्जित होगा।डॉ. अग्रवाल ने बताया कि राज्य सरकार निरंतर जनसुविधाओं के संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध है और ऋषिकेश विधानसभा में स्वच्छता एवं बुनियादी ढाँचे को मजबूत करने हेतु कई महत्त्वपूर्ण परियोजनाएँ तेजी से क्रियान्वित की जा रही हैं।
भूमि पूजन कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनता, जनप्रतिनिधियों, स्थानीय समाजसेवियों तथा विभागीय अधिकारियों ने बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज की। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान सिरयि मीना रतूड़ी , मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह , पुनीता भंडारी ,पंकज जुगलान ,पंकज डोभाल,जगदंबा सेमवाल,प्रताप सिंह राणा ,गोविंद सिंह रावत,परियोजना निदेशक एस के वर्मा आदि मौजूद थे, कार्यक्रम का संचालन जगदंबा रतूड़ी द्वारा किया गया |



