ऋषिकेश : विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने नगर एवं आसपास के क्षेत्रों की सड़कों की दयनीय स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त की


ऋषिकेश : क्षेत्रीय विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेम चंद अग्रवाल ने आज ऋषिकेश में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर नगर एवं आसपास के क्षेत्रों की सड़कों की दयनीय स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त की।पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों की कई सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। जगह-जगह सड़कें टूट-फूट गई हैं, जिससे आमजन को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय नागरिकों ने संज्ञान में लाया।
इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए विधायक डॉ अग्रवाल ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता श्री भृगुनाथ द्विवेदी एवं विभाग के अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सड़कों की मरम्मत एवं गड्ढों को भरने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर युद्धस्तर पर किया जाए, ताकि आमजनमानस को राहत मिल सके।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जहां भी जलभराव या टूटी सड़कें हैं, वहां तत्काल पैच वर्क कर सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम के कारण कार्य में आने वाली बाधाओं को देखते हुए विभाग को विशेष सतर्कता और सक्रियता के साथ काम करना होगा।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि जनता की सुविधा और सुरक्षा सर्वोपरि है। ऋषिकेश एक धार्मिक एवं पर्यटन दृष्टि से महत्वपूर्ण नगर है, जहाँ प्रतिदिन देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु एवं पर्यटक आते हैं। ऐसी स्थिति में टूटी-फूटी सड़कों का होना न केवल आम नागरिकों के लिए परेशानी का कारण है, बल्कि शहर की छवि को भी प्रभावित करता है।उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि स्वयं वह इस कार्य की प्रगति पर नियमित निगरानी रखेंगे और यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है और वे हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि ऋषिकेश क्षेत्र का समुचित विकास हो तथा आमजन को सुविधाजनक जीवन मिल सके।इस दौरान बैठक में अधिशासी अभियान्यता भृगु नाथ द्विवेदी, एई राजेश चौआहन , जेई सतीश सेमवाल आदि मौजूद रहे।