ऋषिकेश :क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने नये प्रभारी कोतवाल से आस्था पथ की आस्था को बनाए रखने के लिये नियमित गश्त लगाने के लिये कहा

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :  क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने कोतवाली ऋषिकेश के नये प्रभारी कोतवाल प्रदीप कुमार राणा ने मुलाकात की। इस दौरान डा. अग्रवाल ने ऋषिकेश की कानून व्यवस्था सुधारने, चारधाम यात्रा में यातायात व्यवस्था बनाने सहित कई विषयों पर वार्ता की। बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में हुई मुलाकात में डा. अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश की कानून व्यवस्था में सुधार किया जाए। खासतौर पर अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिये उचित कदम उठाने के निर्देश दिए। डा. अग्रवाल ने कहा कि चारधाम यात्रा मई माह से शुरू होने जा रही है, ऐसे में यहां यातायात व्यवस्था चरमराती है। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था के लिये अभी से प्रबंध किये जाएं। जिससे अव्यवस्था न फैले। डा. अग्रवाल ने नये प्रभारी कोतवाल से आस्था पथ की आस्था को बनाए रखने के लिये यहां नियमित गश्त लगाने के लिये भी कहा। उन्होंने कहा कि रात्रिकाल में चोरी जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने को रात्रि गश्त बढ़ाई जाएं। कहा कि बाहरी लोगों का सत्यापन चलाया जाए। जिससे आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लग सके।

Related Articles

हिन्दी English