ऋषिकेश : विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने लोहड़ी पर्व के पावन अवसर पर कार्यकर्ताओं को मिष्ठान वितरण कर हार्दिक शुभकामनाएं दीं

ऋषिकेश : विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने लोहड़ी पर्व के पावन अवसर पर अपने आवास पर पहुंचे कार्यकर्ताओं को मिष्ठान वितरण कर हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर डॉ. अग्रवाल ने कहा कि लोहड़ी पर्व सामाजिक समरसता, भाईचारे और आपसी सौहार्द का प्रतीक है, जो समाज को एक सूत्र में बांधने का कार्य करता है।डॉ. अग्रवाल ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को पर्व की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य, उत्तम स्वास्थ्य एवं क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि ऐसे पर्व हमारी सांस्कृतिक विरासत को मजबूत करते हैं और समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं।इस अवसर पर गजेंद्र राणा, संदीप कुलियाल, संदीप पंवार, अमर सिंह रावत, रामानंद भट्ट, विकास कुमार, अरुण डबराल, गजेंद्र गुसाईं, अनिल बडोनी, सौरभ सजवान, राकेश राणा, जीतराम ममगाईं, मानसून राणा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



