जम्मू कश्मीर से नाबालिक पहुंच गई उत्तराखंड, पुलिस ने की सुपुर्द परिजनों के, बोले थैंक्यू ऋषिकेश पुलिस..जानिए मामला
ऋषिकेश : पुलिस के द्वारा जम्मू कश्मीर से भटककर ऋषिकेश पहुंची नाबालिक किशोरी को संरक्षण में लेकर सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
दरअसल, मामला कुछ इस प्रकार है, 24 जनवरी 2024 त्रिवेणी घाट पर गस्त के दौरान ऋषिकेश पुलिस के कर्मचारी गणों को एक किशोरी संदिग्ध/लावारिस अवस्था में दिखाई दी. जिससे पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त किशोरी जिला उधमपुर, जम्मू कश्मीर रहने वाली है. जो कि अपने परिजनों के द्वारा डांटने पर घर से नाराज होकर निकल गई थी. भटक कर ऋषिकेश पहुंच गई है| किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की संभावना के दृष्टिगत नाबालिक को संरक्षण में लेकर कोतवाली ऋषिकेश लाकर नाबालिक लड़की के परिजनों से संपर्क किया गया. जम्मू पुलिस को कोतवाली ऋषिकेश आने को कहा गया| आज दिनांक 25 जनवरी 2024 को उक्त नाबालिक लड़की के पिता पुरुषोत्तम कुमार निवासी ग्राम भटियारी तहसील व थाना रामनगर जिला उधमपुर जम्मू कश्मीर कोतवाली ऋषिकेश पहुंचे| नाबालिक को सकुशल उनके सुपुर्द किया गया। अपनी पुत्री को सकुशल पाकर पुरुषोत्तम कुमार के द्वारा उत्तराखंड पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए कार्य शैली की प्रशंसा की गई| ऋषिकेश पुलिस को थैंक्यू बोल कर गए.