ऋषिकेश : मंत्री सतपाल महाराज ने आजादी, विभाजन और विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर अपने विचार रखे


ऋषिकेश : कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज गुरूवार को ऋषिकेश पहुंचे. वनखंडी स्थित भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता कर उन्हूने, आजादी, विभाजन और विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर अपने विचार रखे.
आपको बता दें, भारतीय जनता पार्टी 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मना रही है। इसी कड़ी में उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ऋषिकेश भाजपा कार्यालय पहुंचे। यहां भाजपाइयों ने मंत्री सतपाल महाराज का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया। इस दौरान सतपाल महाराज ने कहा कि वर्ष 1947 में आजादी मिलने के साथ भारत का बंटवारा भी हुआ था और यह बटवारा लाखों लोगों के लिए दर्द और परेशानी लेकर आया। इस दर्द को याद रखने और उससे सीख लेने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार ने वर्ष 2021 से 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाना शुरू किया है। उन्होंने बताया कि बंटवारे के दौरान 5 लाख के करीब लोगों ने अपनी जान गवाई। जबकि डेढ़ करोड़ लोग विस्थापित हुए। विभाजन के दौरान जिन लोगों ने देश के लिए बलिदान दिया 14 अगस्त उनको याद करने का भी दिन है। मौके पर जिला अध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल, जिला उपाध्यक्ष प्रतीक कालिया, दीपक धमीजा, मंडल अध्यक्ष मनोज ध्यानी, पूर्व मेयर अअनिता ममगाई, सरोज डिमरी आदि उपस्थित रहे।