ऋषिकेश : मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को सही सलाहकारों से सुझाव लेने चाहिये ना कि तनख़्वाह पाने वाले कर्मचारियों से और अगर वो कभी मुझसे अपने छोटे भाई की तरह सलाह लेते तो मैं उन्हें उचित सलाह देता : जयेंद्र रमोला

- आस्था पथ को तोड़कर पौध रोपण के कार्यक्रम का सुभारंभ करने वाले गैरजिम्मेदार मंत्री पर हो कार्यवाही : जयेंद्र रमोला
ऋषिकेश : रविवार को कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने जारी एक बयान में कहा कि कांग्रेस शासन काल में करोड़ों रूपयों के बने आस्था पथ को कमजोर करने का काम क्षेत्रीय विधायक और विभागीय मंत्री कर रहे हैं ।रमोला ने बताया कि कांग्रेस के तत्कालीन मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के द्वारा बनाये गये आस्था पथ जोकि हजारों हिन्दु धर्म के लोगों की आस्था का प्रतीक है उस आस्था पथ पर दो दिन पूर्व पैदल चलने वाले पाथ पर सीसी सड़क को तोड़कर उसमें पौधे रोपने का काम किया गया और जिसका शुभारंभ मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने किया. जोकि अपने आप में बहुत ही ग़ैर ज़िम्मेदारी वाला काम है. एक मंत्री का विजन इतना कमजोर हो सकता है ये बड़ा आश्चर्यजनक है।

रमोला ने कहा कि एक ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रदेश को संवारने की बात करते हैं वहीं दूसरी ओर भाजपा सरकार ये मंत्री सुन्दर बने आस्था पथ को उजाडने वालों को धन्यवाद कर पीठ थपथपाने का काम कर रहे हैं इसका साफ़ अर्थ है कि आस्था पथ को तोड़कर पौधे लगाने मैं मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की सहमति है और इसको उजाड़ने में इनका बड़ा योगदान दिख रहा है। रमोला ने कहा कि आस्था पथ पर लगाये गये ये पेड पहले तो बचेंगे नहीं और अगर बच गये तो उनकी जड़ें आस्था पथ की दीवारें कमजोर करेंगी जिससे आस्था पथ को बड़ा ख़तरा हो सकता है फिर उसमें किसकी ज़िम्मेदारी होगी ये सोचनीय विषय है । रमोला ने कहा कि मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को सही सलाहकारों से सुझाव लेने चाहिये ना कि तनख़्वाह पाने वाले कर्मचारियों से और अगर वो कभी मुझसे अपने छोटे भाई की तरह सलाह लेते तो मैं उन्हें उचित सलाह देता परन्तु जब सत्ता का मद ऑंखो पर चडा होता है तब सही ग़लत नहीं दिखता ।रमोला ने कहा कि हम महामहिम राज्यपाल, प्रदेश के मुख्यमंत्री से माँग करते हैं कि सरकारी सम्पत्ति को नुक़सान पहुँचाने वाले अधिकारियों व ज़िम्मेदार विभागीय मंत्री के खिलाफ कार्यवाही करें ताकि भविष्य में कोई सरकारी सम्पत्ति को नुक़सान पहुँचाने की कोशिश ना करे ।