ऋषिकेश : चुनाव प्रचार के अंतिम दिन महानगर कांग्रेस ने निकाली बाइक रैली

ऋषिकेश : बुधवार को शाम 5 बजे से पहले महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया ऋषिकेश विधानसभा में कांग्रेस के हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के समर्थन में महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सनराइज वेडिंग प्वाइंट पर एकत्र होकर विशाल बाइक रैली का आयोजन किया.

इसी मौके पर प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस ने रोड शो किया, सेकडो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों बाइकों के साथ रैली निकालकर शक्ति प्रदाशन कर दिखाया ऋषिकेश के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सेकडो बाईको के साथ रैली के जरिए अपनी ताकत दिखाई ओर शहर के लोगों से संपर्क किया। बाइक रैली निर्धारित समय से निकाली उनके साथ बड़ी संख्या में बाइक पर चल रहे कांग्रेसियों ने वीरेंद्र रावत की जीत के लिए वोट मांगे। अलग-अलग समूहों में लोग पहले नटराज चौक सनराइज वेडिंग प्वाइंट पर एकत्रित हुए और उसके बाद देहरादून रोड से होते हुए देहरादून तिराहा , क्षेत्र रोड, मुखर्जी मार्ग, हरिद्वार रोड, घाट चौराहा, रेलवे रोड, अंबेडकर चौक, तिलक रोड, नगर निगम से होते हुए मुख्य चुनाव कार्यालय रेलवे रोड पर समापन किया रैली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ साथ आम मतदाता ने भी अपना समर्थन दिया.
आज स्कूटर/बाइक महारैली में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह, जयेंद्र रमोला, दीप शर्मा, राजपाल खरोला, संजय गुप्ता, मदन मोहन शर्मा, सुधीर राय, मनीष शर्मा, शैलेंद्र बिष्ट, ललित मोहन मिश्र, अरविंद जैन, विवेक तिवाड़ी, ऋषि सिंघल, पार्षद देवेंद्र प्रजापति, राधा रमोला, भगवान सिंह पंवार, मालती, सरोज देवराडी, मधु मिश्रा, चंदन पंवार, प्रदीप चंद्रा, मंडलम अध्यक्ष राजेश शाह, मुकेश जाटव, कमल बनर्जी, प्रवीण गर्ग, रविन्द्र प्रकाश, छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव, गजेंद्र विक्रम शाही, कमलेश शर्मा, अशोक शर्मा, मनीष जाटव, विनोद रतूड़ी, जतिन जाटब, सनी प्रजापति, ओम सिंह पवार, गौरव अग्रवाल, रमेश चौहान, हिमांशु कश्यप, इमरान सैफी, सौरव वर्मा , अभिनव सिंह मलिक, ऋषभ राणा, सिंह राज पोसवाल, रूकम पोखरियाल , ममता रमोला, जयपाल सिंह, रेनु नेगी, आदि भारी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे.