ऋषिकेश : मीरा नगर वासियों ने “गुलदार” के खौफ से बचाने के लिए रेंजर को सौंपा ज्ञापन, वन विभाग ने बढ़ाई गश्त

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : मीरा नगर में पिछले दो दिनों से गुलदार (लेपर्ड) का खौफ बना हुआ है. ऐसे में लोगों ने रेंजर को ज्ञापन सौंपा है. पूर्व पार्षद प्रत्याशी और कांग्रेस नेता सुभाष जखमोला के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मिला रेंजर ललित मोहन सिंह नेगी से और ज्ञापन सौंपा.

वीडियो देखिये—-

उन्होंने मांग की है लगातार गश्त और गुलदार से बचाया जाए लोगों को. क्योँकि लोग बच्चों को स्कूल छोड़ने लेने जाते हैं ऐसे में कभी भी वह हमला कर सकता है लोगों पर. क्योँकि उसने रेंजर को घायल कर दिया है. उसके बाद लोगों में और डर बैठ गया है. हालाँकि रेंजर ने ज्ञापन लेते समय अपनी मजबूरियां बताई, गिनाई लेकिन अधिकारी वही हैं रेंज को तो लोग कहाँ जायेंगे ? जखमोला का कहना था जब रेंजर ही सुरक्षित नहीं हैं आम जन कहाँ से सुरक्षित होगा ? हम लोग खौफ में रह रहे हैं. वह रात दिन कभी भी आ सकता है. पहली घटना रात की थी और दूसरी घटना तो दिन दहाड़े की थी. ऐसे में हमें मजबूरन लोगों की सुरक्षा को देखते हुए ज्ञापन सौंपना पड़ा. आपको बता दें, सबसे पहले लोअर मीरा नगर में इसी हफ्ते एक कुत्ते पर हमला किया, लोगों ने शोर कर उसे छुड़ाया, फिर थोड़ी देर बाद गुलदार उसी आँगन में फिर आया फिर भगाया, फिर अंत में रात को गुलदार कुत्ते को ले गया. उसके बाद लोगों में खौफ हो गया था.  उसके बाद गुरूवार को गली नंबर 14 में एक निर्माणाधीन घर के अंदर गुलदार घुस गया. यहाँ तो हद ही हो गयी. वन विभाग की टीम पहुंची मौके पर तो खुद रेंजर ललित मोहन सिंह नेगी गुलदार के हमले में घायल हो गए. वे 7 फ़ीट का डंडा ले कर खदेड़ने चले थे घर के अंदर. बिन हेलमेट, बिन चेस्ट गार्ड के. उसके बाद गुलदार गेहू के खेत में घुस गया. चारों तरफ मकान बने हुए हैं. ऐसे में स्थानीय लोग मीरा नगर, विस्थापित, बापू ग्राम, शिवजी नगर, 20 बीघा, IDPL क्षेत्र के लोग खौफ में हैं. हालाँकि, वन विभाग ने गश्त बढ़ाई है देर रात.  खुद वन दरोगा स्वम्बर दत्त कंडवाल इलाके में गश्त करते दिखे शुक्रवार की रात अपनी टीम के साथ जिमें कमल सिंह राजपूत, जितेंद्र रावत, मनोज कुमार भोला, धनीराम बेलवाल चम्पा में गश्त कर दिखे और अनाउंसमेंट करते दिखे अलर्ट रहें बाहर अकेले न निकले रात में करके. साथ में उनके 20 बीघा पार्षद गुरविंदर सिंह गुर्री भी दिखे. वही शुक्रवार को पांच पिंजरे लगाए गए वन विभाग द्वारा, मीरा नगर इलाके में तीन और साथ के क्षेत्र में दो. गुरूवार रात को बताया जा रहा है गेहू के खेत से निकल गया गुलदार IDPL जंगल की तरफ. हालांकि वन विभाग दिन रात मौके पर रहा. लेकिन वन विभाग के पास भी सुविधाओं का अभाव दिखा. वन्य जीव से आम जन को बचाने के लिए वन विभाग आगे रहता है लेकिन औजार, सुविधा के नाम पर कुछ ख़ास नहीं दिखाई दिया. ड्रोन मंगाया गया उसकी बैटरी बीच में ख़त्म वो भी गेहू के खेत में गिर गया. घंटों बाद उसे निकला गया खौफ के दरमियान. खुद सेनापति रेंजर साहब घायल हो गए. बाकी का क्या ?

ALSO READ:  श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज का सप्त दिवसीय शिविर का शुभारंभ हुआ

वहीँ, ज्ञापन सौंपने वालों में सुभाष जखमोला, पूर्व पार्षद प्रत्याशी, राजेश पासवान, ऋषिराम, विजय, राजेश, सुरेंद्र पासवान, अमित, ऋषि कुमार, मुन्नी देवी, नरेंद्र गुप्ता रामु, जगदीश प्रसाद, संदीप आदि लोग मौजूद रहे.

ALSO READ:  ऋषिकेश कांग्रेस की चुनाव को जीतने के लिए बनी रणनीति, सभी पार्षद प्रत्याशी और वार्ड अध्यक्षों के साथ हुई मंत्रणा

Related Articles

हिन्दी English