ऋषिकेश महापौर शम्भू पासवान ने किया पार्षद कक्ष का उद्घाटन निगम में


ऋषिकेश : आईएसबीटी स्थित नगर निगम कार्यालय परिसर में बृहस्पतिवार को महापौर शंभू पासवान ने पार्षद कक्ष का उद्घाटन किया. पार्षद कक्ष में पार्षदों के बैठने की उचित व्यवस्था की गई है जिससे सभी पार्षद अपने वार्ड के जनता की विभिन्न समस्या को सुनकर उसका निराकरण करा सकेंगे. महापौर ने कहा पार्षदों के लिए जगह जरुरी थी. अब बैठने की जगह हो गयी है, वे अब अपना काम कर सकेंगे आसानी से. आगे भी सुविधाएँ दी जायेंगी पार्षदों को. इस अवसर पर नगर आयुक्त रामगोपाल बेनीवाल पार्षद सिमरनउपल,सोनू प्रभाकर, मुस्कान रीना शर्मा, वीरेंद्र भारद्वाज, मनीष जाटव, संजय ध्यानी ,चंदू यादव, सुजीत यादव आदि उपस्थित रहे.