ऋषिकेश मेयर शम्भू पासवान ने प्रेस वार्ता कर रखा अभी तक के कार्यों का लेखा जोखा, बोर्ड बैठक अगले हफ्ते


- अभी तक के कार्यों का #लेखा #जोखा रखा #प्रेस #वार्ता कर #पत्रकारों के सामने #मेयर #शम्भू #पासवान ने
- बोर्ड बैठक अगले हफ्ते होगी, यह दूसरी बोर्ड बैठक होगी
ऋषिकेश : (मनोज रौतेला) नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्र अंतर्गत बोर्ड गठन के पश्चात किए गए विकास कार्यों का विवरण मंगलवार को #महापौर शंभू पासवान ने #ISBT परिसर में नगर निगम के कार्यालय में प्रेस वार्ता कर पत्रकारों के सामने रखा। उनके द्वारा जो जानकारी दी गई है और जो कार्य किए गए हैं उनके नाम लागत और कार्य के प्रगति का वर्तमान में स्टेटस इस प्रकार है।

- बहुमंजिला पार्किंग 1100 गाड़ियां व नगर निगम कार्यालय का निर्माण कार्य. कार्य संस्था एमडीडीए है. लागत इसकी है 135.99 करोड रुपए. कार्य की प्रगति की बात करें तो यह कार्य गतिमान है।
- नगर निगम ऋषिकेश इलाके के अंतर्गत हॉट मिक्स से सड़कों का सुधारीकरण का कार्य…इसकी लागत है 1777.00 लाख है. वर्तमान में यह कार्य गतिमान है. 35 फ़ीसदी कार्य पूरा कर लिया गया है।
- माया कुंड सामुदायिक भवन का पुनर्निर्माण कार्य. इसकी लागत 43 लख रुपए है. वर्तमान में कार्य पूरा कर लिया गया है।
- वार्ड नंबर 25 गली नंबर 8 में सामुदायिक भवन का विस्तारीकरण का कार्य. जिसकी लागत 36 लख रुपए है. वर्तमान में स्टेटस की बात करें तो, कार्य पूरा कर लिया गया है।
- चार पार्कों का सौंदर्यकरण या जीर्णोधार का कार्य. 90.7009 लख रुपए की लागत है इसकी. वर्तमान में इस कार्य को पूर्ण कर लिया गया है।
- 1 से लेकर 40 वार्डों में पांच-पांच लाख से सड़क या नाली निर्माण कार्य का होना. जिसकी लागत 209.53 लाख रुपए है. वर्तमान में यह कार्य गतिमान है।
- धोबी घाट पार्क का निर्माण कार्य. इसकी लागत है 191.02 लख रुपए है. और यह कार्य वर्तमान में प्रस्तावित है।
- वायु प्रदूषण सुधार योजना के अंतर्गत 14 कार्यों से इंटरलॉकिंग का कार्य करना. इसकी लागत है 330.45 लाख रुपए है. वर्तमान में इसकी निविदा (टेंडर) की कार्रवाई गतिमान है.
प्रेस वार्ता के दौरान महापौर शम्भू पासवान से जब पूछा गया बोर्ड बैठक कब होगी? तो उन्हूने जानकारी देते हुए बतया, अगले हफ्ते बोर्ड बैठक होगी. वार्ता के दौरान उन्हूने बताया, मनसा देवी इलाके में २०० से ज्यादा ट्रैक्टर ट्रोली रेत की भेजी गयी हैं. स्थानीय पार्षद को फोन पर बात करते हुए कहा आप आइये नगर निगम कार्यालय और जो समस्या है बताइए.प्रेस वार्ता के दौरान, ऋषिकेश भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष मनोज ध्यानी, सुरेंद्र मोघा उपाध्यक्ष राज्य पशु कल्याण बोर्ड, उत्तराखंड सरकार, मुख्य नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल, और सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट मौजूद रहे।