ऋषिकेश : ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म देखकर भावुक हुई मेयर, शहरवासियों से की ऐतिहासिक फिल्म देखने की अपील

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म देखकर भावुक हो गई महापौर अनिता ममगाई। उन्होंने तमाम शहरवासियों से कश्मीरी पंडितों के जुल्मों सितम पर बनी इस बेहतरीन फिल्म को परिवार सहित देखने की अपील की है।ऋषिकेश के सिने प्रेमियों की जबरदस्त मांग के बाद आज से रामा पैलेस थिएटर में द कश्मीर फाइल्स फिल्म्स प्रदशित हो गई। सिनेप्रेमियों की जबरदस्त उमड़ी भीड़ के साथ महापौर अनिता ममगाई भी अपने पति डॉ. हेतराम व अन्य पारिवारिक सदस्यों के साथ फिल्म देखने पहुंची।

वर्ष 1990 में हुए कश्मीर नरसंहार पर बेस्ड फिल्म को देखकर जहां तमाम दर्शक भावविभोर नजर आये वहीं परिवार सहित फिल्म देखने पहुंची मेयर ने इस ऐतिहासिक फिल्म के निर्माण के लिए फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को साधुवाद देते हुए कहा कि यह फिल्म कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचारों को दिखाती है, इसलिए इस फिल्म में काफी भावुक कर देने वाले सीन भी हैं।उन्होंने कहा कि यह महज एक फिल्म नही है बल्कि कश्मीरी पंडितों पर हुए जुल्मों सितम की दांस्ता हैं जिसमें तत्कालीन सरकार की नाकामियों को बखूबी सिने पर्दे पर दिखाया गया है।उन्होंने तमाम शहरवासियों से इस ऐतिहासिक फिल्म को देखने की अपील भी की।

ALSO READ:  नरेन्द्र नगर में चरस तस्करी के आरोप में ३ हरिद्वार निवासी तस्कर गिरफ्तार

निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने शानदार काम किया है. दरअसल, ये फिल्म अपना प्रचार अपने आप करती है। निर्देशक (डायरेक्टर) के तौर पर विवेक अग्निहोत्री ने इस फिल्म में जज्बात बोए हैं और एहसास काटे हैं….चिनार जैसे ऊंचे इम्तिहान में वह पूरे नंबरों के साथ पास हुए हैं तो बस इसलिए कि उनके साथ कंधे से कंधा मिलाने वाले कलाकारों और तकनीशियनों ने फिल्म में काबिले तारीफ काम किया है. दुःख का जो दरिया अनुपम खेर के स्क्रीन पर आते ही बहता है वह अपने आप में आंसू नहीं रुकने वाला “हालात के आगे तड़पता सैलाब”  है. 

Related Articles

हिन्दी English