ऋषिकेश : मेयर अनिता ममगाईं की मेहनत रंग लायी…अब त्रिवेणी घाट पर भी होगा G 20 का भब्य कार्यक्रम, सचिव पंकज पाण्डेय पहुंचे निरिक्षण करने त्रिवेणी घाट

ऋषिकेश : त्रिवेणी घाट पर अब जी 20 का कार्यक्रम होने जा रहा है. ऐसे में ऋषिकेश नगर निगम काफी उत्सुक है. महापौर अनिता ममगाईं ने कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक चिट्ठी लिखी थी, जिसमें उन्होंने मांग की थी नरेंद्र नगर जो टिहरी जिले में पड़ता है और परमार्थ जो पौड़ी जिले में पड़ता है. वहां पर कार्यक्रम हो रहे हैं जी 20 के जबकि ऋषिकेश में एक भी कार्यक्रम नहीं हो रहा है. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने संज्ञान लिया है. उसके बाद नोडल अधिकारी पंकज पांडेय पहुंचे त्रिवेणी घाट. पंकज पाण्डेय पहुंचे मंगलवार शाम को त्रिवेणी घाट.
नोडल अधिकारी पांडेय ने बताया मुझे भेजा गया है यहाँ पर आगामी संभावित जी 20 कार्यक्रम के तहत और महापौर अनिता ममगाईं की चिट्ठी जो भेजी गयी थी उसी के एवज में मैं यहाँ पर आया हूँ. यहाँ पर काफी संभावना है कार्यक्रम करने की. यहाँ आ कर मैंने पंद्रह दिन का समय दिया है सम्बंधित विभागों को ताकि वे अपनी रिपोर्ट सौंप सकें. जो भी उनकी जरूरतें हैं वे शासन को भेजें. उसके बाद हम केंद्र से इसकी स्वीकृति लेंगे. वहीँ महापौर अनिता ममगाईं ने कहा इस मामले में जल्द ही मीटिंग करेंगे हम शहर के प्रतिष्ठित लोगों के साथ. हम खुश हैं यहाँ पर गंगा आरती की जाएगी 20 देशों के प्रतिनिधियों के द्वारा. हमारे लिए गर्व की बात है. इस दौरान उनके साथ महापौर अनिता ममगाईं, उपजिला अधिकारी (SDM) सौरभ असवाल,तहसीलदार अमृता शर्मा ऋषिकेश प्रभारी निरीक्षक ख़ुशी राम पांडेय व् अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी भी साथ में थे.