ऋषिकेश :महापौर अनिता ममगाई ने कराटे के खिलाड़ियों को किया सम्मानित

कठिन परिश्रम और बुंलद होसलों से ही मिलती है मंजिल : अनिता ममगाई

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने कराटे की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया।उन्होंने कराटे बेल्ट हासिल करने वाले खिलाड़ियों की होसलाअफजाई करते हुए भविष्य में उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी। नगर निगम महापौर के कैम्प कार्यालय में यूनाइटेड शोतोकान कराटे ऐसोसिएशन के कराटे खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर बेल्ट एवं प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।महापौर ने शोर्य वर्मी,अर्श शर्मा को ब्लैक बेल्ट,रूहान को ब्राऊन बेल्ट,सक्षम को परपल,अनुज,शोर्य,संस्कार को ओरेंज एवं विधादेव व आस्था को यैलो बेल्ट के सर्टिफिकेट प्रदान किए। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि कराटे के खिलाड़ी शहर ही नहीं राज्य, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर तीर्थ नगरी ऋषिकेश का नाम रोशन कर रहे हैं।

ALSO READ:  ऋषिकेश में सबसे छोटे युवा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर यश अरोड़ा ने किया नामांकन...जानें

खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए कहा की हौसले बुलंद हों और काम करने की लगन हो तो मंजिल पाना कभी भी मुश्किल नहीं होता। हार-जीत व्यक्ति की लगन पर निर्भर करती है। स्वस्थ और फुर्तीला शरीर खिलाड़ी को जीत के लक्ष्य को हासिल करने में मदद करता है। इस अवसर पर मुख्य प्रशिक्षक अजय कुमार,शोतोकान कराटे फेडरेशन के अध्यक्ष शिहान रंजीत, सचिव शिहान सिराज,प्राची ,पियूष ,पारूल बड़थ्वाल आदि मोजूद रहे।

Related Articles

हिन्दी English