ऋषिकेश : परमार्थ निकेतन में ब्यक्ति ने की फांसी लगाकर आत्महत्या, पौड़ी एसएसपी ने की घटना की पुष्टि

मृतक लकी आश्रम का स्टाफ बताया जा रहा है

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :तीर्थनगरी क्षेत्र के प्रतिष्ठित परमार्थ निकेतन में मंगलवार देर शाम एक ब्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह क्षेत्र स्वर्गाश्रम क्षेत्र  के  लक्ष्मण झुला थाना इलाके में आता है.   ख़ास बात यह है मंगलवार को ही  एम्स ऋषिकेश में दीक्षांत समारोह में शिरकत के करने के बाद  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गंगा आरती करने परमार्थ निकेतन  पहुंची थी. राज्य के राज्यपाल ले. जनरल (से) गुरमीत सिंह भी उनके साथ  आरती करने आये थे. ऐसे में VVIP जोन घोषित था पूरा क्षेत्र. जगह जगह पुलिस तैनात थी.  बताया जा रहा है, उनके जाने के बाद  देर रात  लकी/लखी (40) नाम के ब्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक ब्यक्ति आश्रम का ही स्टाफ   था वहां पर.  मृतक का परिवार भी साथ ही रहता है आश्रम में. मामले में पौड़ी एसएसपी लोकेश्वर  सिंह  बात की तो उन्हूने घटना की पुष्टि की है उन्होंने बतया ऐसी जानकारी मिली  है, परमार्थ निकेतन  के अन्दर एक ब्यक्ति ने फांसी लगाईं है,  सूचना पर पुलिस आश्रम  में पहुंची  और  ब्यक्ति को फंदे से  नीचे उतार कर एम्स ले जाया गया जहाँ डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने  शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मौर्चुरी भिजवा दिया है. ब्यक्ति ने क्योँ फांसी लगाईं इस बात का खुलाशा परिवार, आश्रम स्टाफ  से पूछताछ के बाद  और पोस्टमॉर्टम  रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा. मामले  में अग्रिम विधिक  कार्यवाई जारी है.

Related Articles

हिन्दी English