ऋषिकेश :बाल विवाह रोकने में मदद करने वाली महिला को “मैत्री संस्था” ने किया सम्मानित,बोली कुसुम जोशी हमारे समाज के लिए किया बहादुरी का काम
ऋषिकेश : 24 जून को एक नाबालिक लड़की की शादी करने जा रही उसकी माँ और जिनके साथ शादी हो रही थी मेरठ निवासी दूल्हा व् साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. ऋषिकेश के मनसा देवी मंदिर में शादी हो रही थी. लेकिन पंडित जी ने लड़की के नाबालिक की जानकारी होने पर शादी करवाने से इंकार कर दिया था. उसके बाद लड़की की बुआ ने पुलिस को फ़ोन कर शादी होने की सूचना दी थी. उसके बाद पुलिस ने तुरंत ऐक्शन लिया और अब आरोपी जेल में हैं जिसमें लड़की की माँ भी शामिल है. दूल्हे समेत 4 को गिरफ्तार किया था पुलिस ने. जिसमें खुद दूल्हा कपिल कुमार, नकुल और दीपक और लड़की की माँ थी. कपिल और नकुल मेरठ के रहने वाले हैं और दीपक शांति नगर का रहने वाला है.
उसके बाद समाज में उस महिला के समर्थन में काफी लोग आये और लोगों ने तारीफ की. ऐसे में ऋषीकेश में मैत्री संस्था की कुसुम जोशी भी आगे आयी हैं. महिला सशक्तिकरण के लिए काम करने वाली कुसुम जोशी बोली समाज के लिए रेखा जी बहादुरी का काम किया है. वे खुद महिलाओं के प्रतिनिधिमंडल के साथ उस लड़की के बुआ से मिली. लड़की से भी मिली. जो बुआ के पास है अब. कुसुम जोशी का कहना था उनकी रेखा कोठियाल ने बहुत बड़ा काम किया है समाज के लिए. न केवल उन्होंने एक नाबालिक लड़की का जीवन बर्बाद होने से बचाया बल्कि समाज में आवाज उठा कर एक सन्देश भी दिया. कुसुम जोशी ने बताया हमें ख़ुशी इस तरफ महिलायें आगे आ रही हैं. वहीँ उन्होंने कहा आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. “मैत्री संस्था” की तरफ से रेखा कोठियाल को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया साथ ही एक मोमेंटो भी दिया गया. कुसुम जोशी ने कहा पर्वतीय मूल के सामान में इस तरह की घटना हुई जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. हम लड़की के परिवार से मिले हैं उन्हें हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है. मैत्री संस्था उनके साथ है.
हमारा समाज उनके साथ है. इस तरह की कुरीति बंद होनी चाहिए समाज से. उन्होंने परिवार से मिल कर उनके बारे में जानकारी भी ली. साथ ही कहा जब भी जरुरत हो वे फ़ोन कर संपर्क कर सकते हैं उनसे. बच्चे को पढ़ाये लिखायें और एक काबिल इंसान बनाने में मदद करें. कुसुम जोशी ने बताया बहुत बहादुरी का काम किया है और वे प्रेरणा के लायक हैं सामान में इसलिए हमने सम्मानित किया है उनको. वहीँ रेखा कोठियाल ने कहा गलत बात पर भावुक न हों बच्चे का भला होना चाहिए. इस दौरान बड़ी बुआ पुष्पा शर्मा भी थी मौजूद उनको भी सम्मानित किया गया. रेखा ने बताया जब लड़की का फ़ोन आया तो मेरी बड़ी बेटी ने बताया खुद उसने फोन छीना मुझसे और मुझे कहा मम्मी दीदी को बच्चा लो. ऐसे में मुझे भी अच्छा नहीं लगा. उनका कहना है वह मेरी बेटी की तरह है. कोई भी गलत काम हो रहा है समाज में तो उसका विरोध करें और आवाज उठाये. भावुक न हों या घबराएं नहीं. वहीँ महिला प्रतिनिधिमंडल में कुसुम जोशी, संस्थापक मैत्री संस्था, पुष्पा शर्मा, परमेश्वरी जोशी, नंदनी जोशी, रेखा चौबे, नविता अग्रवाल, आशीष शर्मा आदि लोग रहे मौजूद.