ऋषिकेश : खो गया था बच्चा आधी रात में हरियाणा से आयी महिला का, टिहरी पुलिस ने ढूंढ निकाला, लौटाई माँ के चेहरे पर मुस्कान

ऋषिकेश : मुनि की रेती के तपोवन क्षेत्र में पीडब्लूडी तिराहे पर एक महिला बदहवास रात में भागते हुए आयी. मदद की गुहार लगाकर. महिला रोते हुए बोली मेरा बच्चा कहीं खो गया है. रात में हम लोग यात्रा कर रहे थे. कावड़ लेने के लिए आये हैं हम यहाँ पर.
वहां तैनात रात के समय ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों के पास हरियाणा से आई एक महिला रिंकी देवी रोते हुए पंहुची. महिला को रोते देख पूछने पर पता चला कि उनका बच्चा भानु आधी रात्रि में यात्रा के दौरान खो गया है। बच्चे के खोने की जानकारी मिलने पर आधी रात्रि में ही लगातार हो रही बारिश के बीच महिला हेड कांस्टेबल रज्जी कौर एवम अन्य पुलिस कर्मचारियों द्वारा कंट्रोल रूम को अवगत कराया गया. अवगत कराते हुए सीसीटीवी एवम अन्य माध्यमों से खोये बच्चे की तलाश की तो काफी प्रयासों के बाद बच्चा मिल गया. तब माता को उनका बच्चा सुपुर्द किया गया. परिवार जन एवं आने जाने वाले यात्रियों द्वारा उत्तराखंड पुलिस की भूरी- भूरी प्रशंसा की गई व मां ने बच्चे को सकुशल प्राप्त कर उत्तराखंड पुलिस को धन्यवाद कहा.