ऋषिकेश : “स्थानीय जनप्रतिनिधियों” ने उठायी आवाज, कहा डाटा हो एकत्रित कौन विदेश जा रहा है ? जनप्रतिनिधियों को भी दी जाए जानकारी

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध के बाद अब जनप्रतिनिधियों ने मांग शुरू कर दी है जो भी छात्र विदेश जाता है या नौकरी के लिए जाता है, उसका डाटा उपलब्ध हो राज्य सरकार के पास और उस डाटा को स्थानीय लेवल पर उस जगह के जनप्रतिनिधियों के पास भी शेयर किया जाये.

क्या कहना है जयेन्द्र रमोला, डॉक्टर राजे सिंह नेगी और कपिल गुप्ता का सुनिए इस वीडियो में–

क्योँकि जान प्रतिनिधि ही सरकार में होता है या सरकार से प्रभावी तरीके से मांग कर सकता है जो भी सम्बंधित मामले में जब भी जरुरत पड़ती है. जनप्रतिनिधि को कोई दुर्घटना हो जाती है तब पता चलता है उस ब्यक्ति के बारे में. डाटा उपलब्ध हो तो जरुरत पड़ने पर जनप्रतिनिधि मदद कर सकें. ऐसे में यूक्रेन में युद्ध के बीच जैसे छात्रों के नाम आये उसका स्थानीय जनप्रतिनिधि को मालूम ही नहीं था. इससे जहाँ कहीं मदद कर सकते थे वहां पर नहीं कर सकते. अगर पहले से पता हो तो संपर्क कर सकते हैं और जो भी मदद होगी परिवार और उस बच्चे को की जा सके. इसमें चाहे नौकरी पेशा वाले ही क्योँ न हो.

ALSO READ:  ऋषिकेश : 7 फरवरी को नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर और सभी 40 वार्डों के नवनिर्वाचित पार्षदों की शपथ

(1)कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने की मांग “राज्य सरकार से ऐसा डाटा होना चाहिए, क्योँकि राज्य सरकार इस मामले में ढीला रैवैया अख्तियार किये हुआ है, ऐसे में अगर हम कुछ बोलनेँगे तो बोलेगा ऐसा बोल रहा है, लेकिन हम इसको हल्के में नहीं ले सकते हैं. केंद्र सरकार को जो भी फंसे हुए हुए हैं यूक्रेन में सबको वहां से जल्द से जल्द निकाल कर लाना चाहिए.

(2) आम आदमी पार्टी नेता डॉक्टर राजे सिंह नेगी ने मांग की है “विदेश पढ़ें जाने वाले बच्चे कौन जा रहा है कौन कहाँ है कुछ नहीं पता. राज्य सरकार को भी नहीं पता. ऐसे में वीजा लगा कर वह चल देता है यहाँ की सरकार को कुछ पता नहीं होता है. डाटा होना चाहिए राज्य सरकार के पास कम से कम. वह डाटा जान प्रतिनिधियों से भी शेयर करना चाहिए”.

(3) BJP कपिल गुप्ता ने कहा “आज भारत को विशेष तरजीह मिल रही थी वहां (यूक्रेन में) जैसा यूक्रेन से वापस लौटी तमन्ना त्यागी ने बताया, सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है ऐसे में क्योँकि भारत की आज विश्व में एक मजबूत हैसियत है. साथ ही कहा विदेश जाने वालों छात्रों के आंकड़ों (डाटा) का संकलन होना चाहिए, मुझे लगता है सब मिलकर काम करेंगे तो कोई बच्चा वहां पर नहीं रहेगा. सब सकुशल वापसी करेंगे”.

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=qO5JqawoKHg[/embedyt]

Related Articles

हिन्दी English