ऋषिकेश :स्थानीय विधायक का 15 साल से एक ही घोषणा पत्र रहता है उसी घोषणा पत्र को फोटोस्टेट करवा कर जनता को बांटने का काम करते हैं : जयेन्द्र रमोला

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : ऋषिकेश विधानसभा कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी जयेंद्र रमोला और कांग्रेस जनों ने भल्ला फार्म, बस अड्डा ऋषिकेश, मालवीय नगर , मनीराम रोड, तिलक रोड व विभिन्न क्षेत्रों में डोर टू डोर जनसंपर्क कर आगामी 14 फरवरी को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला कहा कि घर-घर जनसंपर्क के दौरान जनता का उन्हें भरपूर आशीर्वाद और समर्थन मिल रहा है. आम जनमानस कांग्रेस पर भरोसा जता रहे हैं रमोला ने जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं मिलकर पूर्व की कांग्रेस सरकार में गरीबों के लिए अनेकों प्रकार की पेंशन, खाद्य योजना, गौरा देवी योजना, महिलाओं के शक्तिकरण जैसे किए गए जनकल्याणकारी कार्यों को याद दिलाया ओर कांग्रेश की रीति नीति के बारे में आम जनमानस को बताया। रमोला ने अपने प्रतिज्ञा पत्र को आम जनमानस के सम्मुख रख विश्वास दिलाया कि उनके द्वारा प्रतिज्ञा पत्र में विधानसभा ऋषिकेश के विकास के प्रमुख मुद्दे हैं जिन पर वे काम करेंगे।

ALSO READ:  दिल्ली में हुई बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में ऋषिकेश के सूरज, शुभम और सार्थक (SSS) ने जीते गोल्ड मैडल, नगर आयुक्त ने किया सम्मानित 

रमोला ने बताया कि स्थानीय विधायक का 15 साल से एक ही घोषणा पत्र रहता है वह हर बार उसी घोषणा पत्र को फोटोस्टेट करवा कर जनता को बांटने का काम करते हैं। उनके द्वारा ऋषिकेश के विकास के लिए कोई नीति नहीं बनाई गई है। इस विधानसभा चुनाव में जनता स्थानीय विधायक को सबक सिखाने को तैयार है और कांग्रेस को आशीर्वाद और समर्थन दे रहे हैं। रमोला ने ये भी बताया कि ऋषिकेश विधानसभा में भाजपा सरकार के पंद्रह साल का कार्यकाल पूर्ण हो गया है,लेकिन आज भी यह कि रोड और पानी की समस्या जस की तस है क्षेत्रीय विधायक को ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों की खस्ता और पानी की समस्या मुझे संज्ञान में कई बार रखी गयी परन्तु हर बार झूठा आस्वासन देकर आमजनमानस को बेवकूफ बना दिया जाता हैं लेकिन अब क्षेत्रीय जनता समझ चुकी है और कांग्रेस को सत्ता में लाने का प्रण ले चुकी है।

ALSO READ:  पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने किये भगवान बदरीविशाल के दर्शन 

उपप्रधान रोहित नेगी ने कहा कि इस बार स्थानीय जनता ने मन बना लिए और भाजपा को सत्ता से हटाना है जिसके लिए कांग्रेस अपने हर कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर हर वोटर से मिलकर कांग्रेस पार्टी को दोबारा से प्रदेश की सत्ता में लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इस अभियान के तहत आम जनमानस से किसानों, युवाओं, महिलाओं से सीधा संवाद कर कांग्रेस की नीतियों की जानकारी दे रहे है. आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की ।

कार्यक्रम में मौजूद विजय पाल जेठुरी, राम कुमार सेंगर, संजय पोखरियाल, देवेन्द्र प्रजापति, विक्रम जेठूरी, धर्म पाल जेठुरी, रमेश रांगड़, अर्जुन रांगड़, महेश चौहान आदि उपस्थित रहें।

Related Articles

हिन्दी English