ऋषिकेश : कैंसर पीड़ित बालिका की मदद को आगे आया ‘लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन’, की आर्थिक मदद

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश :एक कैंसर पीडित बालिका की मदद को आगे आया लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन. जरूरतमंद कैंसर पीड़ित के उपचार को दिए क्लब ने 11 हजार रुपये. लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन जरूरतमंदों की मदद कर मानवता का संदेश दे रहा है।

बुधवार को क्लब ने एक कैंसर पीड़ित जरूरतमंद के लिए 11 हजार रुपये की सहायता देकर एक बार फिर से अपने सेवा भाव को समाज के आगे रखा. लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन ने रेलवे मार्ग स्थित कार्यालय में कार्यक्रम के दौरान क्लब सदस्यों ने कैंसर से पीड़ित एक बालिका के उपचार हेतु आर्थिक सहायता दी है जिसकी सभी लोगों ने तारीफ की है. साथ ही पीड़ित परिवार को कुछ आर्थिक मदद हो सकेगी ताकि बालिका का उपचार कर सकने में कुछ मदद हो सके. क्लब संस्थापक ललित मोहन मिश्र ने कहा कि क्लब का उद्देश्य जरूरतमंदों की सहायता करना है।

ALSO READ:  जाति, धर्म, भाषा, समुदाय के भेदभाव से ऊपर उठकर मतदान करने का संकल्प दिलाया पूर्णानंद घाट पर 

मौके पर क्लब अध्यक्ष जगमीत सिंह, सचिव विकास ग्रोवर, कोषाध्यक्ष पवन शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष महेश किंगर, अंकित कालड़ा, प्रदीप गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English