ऋषिकेश : लक्ष्मणझूला पुलिस ने मिशन मर्यादा के तहत राम झूला घाट पर हुड़दंग मचाने वाले व्यक्तियों का किया चालान
ऋषिकेश : पर्यटक सीजन पूरे सबाब पर है. राज्य में चलाए जा रहे मिशन मर्यादा विशेष अभियान के तहत पौड़ी गढ़वाल के निर्देशन वह क्षेत्राधिकारी श्रीनगर के पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला के नेतृत्व में गंगा के किनारे स्थित घाटो पर पुलिस टीम गठित कर लगातार गस्त कर निगरानी की जा रही थी. 14 मई को पुलिस गस्त के दौरान लक्ष्मणझूला पुलिस टीम के द्वारा राम झूला घाट पर हुड़दंग कर रहे. निम्न व्यक्ति को तत्काल गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई.
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम पता-
1. जसविन्दर सिंह पुत्र आज़ाद सिंह निवासी B-105 A उदयविहार नई दिल्ली उम्र 28 वर्ष
2. कुलदीप सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह निवासी D-95 A टैगोर गार्डन नई दिल्ली उम्र 27 वर्ष
3. जसप्रीत सिंह पुत्र हरविंदर सिंह निवासी तरनतारन रोड अमृतसर पंजाब उम्र 28 वर्ष
4. विक्रमजीत सिंह पुत्र करतार सिंह निवासी तेजनगर अमृतसर पंजाब उम्र 31 वर्ष
पुलिस टीम ये रही-
कांस्टेबल जल पुलिस अनुराग
FSD दीपक चौहान, गोताखोर, भुवानंद