ऋषिकेश : लावण्या आत्महत्या मामला-ABVP ऋषिकेश इकाई ने तमिलनाडु सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, फूंका पुतला

Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ऋषिकेश इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा तमिलनाडु की स्टालिन सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया और सरकार का पुतला फूंका गया। विभाग संयोजक प्राची सेमवाल ने कहा- जिस प्रकार से तमिलनाडु में ईसाई मिशनरियों के स्कूल में धर्मांतरण के लिए 17 वर्षीय लावण्या को प्रताड़ित किया गया और उस कारण से उसने आत्महत्या कर ली।

ALSO READ:  धराली प्राकृतिक आपदा के मद्देनजर एक माह का  मानदेय (वेतन‌) मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करेंगे बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी

नगर विस्तारिका आस्था वत्स ने कहा- तमिलनाडु की स्टालिन सरकार का ऐसा दोगलापन है कि एक तरफ जिस महिला को इस केस में अरेस्ट किया गया था, उसकी बेल पर कैबिनेट मंत्री ने स्वागत किया और वहीं दूसरी तरफ़ लावण्या के लिए न्याय के लिए लड़ रहे विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय महामंत्री सहित अन्य कार्यकर्ताओं की असंवैधानिक गिरफ्तारी की।

तमिलनाडु सरकार न्याय विरोधी सरकार है। शुरू से ही लावण्या को न्याय न मिले उसके लिए प्रयास कर रही है, यह कहना की लावण्या ने परिवार से तनाव मिलने के कारण आत्महत्या की और CBI जांच रुकवाने की मांग करना यह सब इसका प्रमाण देती है। पुतला दहन करने वालों में शुभम शर्मा जिला संयोजक, विनोद चौहान खेल प्रमुख,शिवानी जिला सह-संयोजक, अनिरुध शर्मा नगर मंत्री, अनुज पाल, अजय, राजू, रोहित सोनी, विवेक शर्मा, दीपक, सुनील वर्मा व् अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे!

Related Articles

हिन्दी English