ऋषिकेश : कुम्भ मेला क्षेत्र ऋषिकेश तक हो प्रयास रहेगा, अखाड़ा और सरकार से करेंगे बात : स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज

यह स्थान दिव्य है जैसे ही आया एक अलग तरह का औरा महसूस हुआ इस जगह : स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • वीरभद्र महादेव मंदिर पहुंचे निरंजन पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज
  • अभिषेक पूजन कर बताया, दिव्या स्थान, कहा फिर से आयेंगे दिव्य, भव्य तरीके से होगा कार्यक्रम
  • विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूरी भी पहुंची, रुद्राभिषेक किया, लिया वीरभद्र  महादेव और  महाराजश्री का आशीर्वाद
  • रामरतन गिरी महाराज, महंत राजगिरी महाराज, सचिव, निरंजनी अखाड़ा, दिगंबर रघुवीर गिरी महाराज, दिनेश सेमवाल, प्रान्त कार्यवाह,कपिल गुप्ता, प्रमोद शर्मा व अन्य लोग भी  मौजूद रहे.
संबोधन के दौरान महाराजश्री

ऋषिकेश :शुक्रवार को   प्राचीन वीरभद्र महादेव मंदिर, वीरभद्र में पूज्य गुरुदेव निरंजन पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज पधारे.  इस अवसर पर उन्हूने अभिषेक पूजन किया. अपने संबोधन में उन्हूने वीरभद्र मंदिर  को दिव्य जगह  बताया. उन्होंने कहा भवन की महत्ता दिव्यता से होती है भव्यता से नहीं. मां गंगा का किनारे स्थित यह जगह दिव्या जगह है इसमें कोई शक नहीं है.  उन्हूने मंदिर प्रांगण में पहुंच मौजूद भक्तों से मुलाकात की. वीरभद्र  महादेव के दर्शन किये. उन्हूने कहा, वे जल्द फिर से  आयेंगे यहाँ और रुद्राभिषेक करेंगे. उन्हूने कहा, मंदिर की सेवा करने वाला पुजारी अहम होता है. उससे मंदिर बनता है. मैं तारीफ करूँगा दिगम्बर रघुवीर गिरी और महंत राजगिरी का, जिनके प्रयास सराहनीय हैं. 

अभिषेक पूजन के लिए जाते हुए महाराजश्री

उन्होंने कहा आगामी अर्ध कुम्भ को लेकर कहा,  प्रयास रहेगा हरिद्वार के साथ साथ ऋषिकेश में भी कुम्भ  लगे. लेकिन यह अखाड़ा और परम्परा और सरकार के लोग बैठ कर तय करेंगे. मैं चाहता हूँ ऋषिकेश को फायदा होगा. कहाँ तक कुम्भ क्षेत्र   लेते हैं  यह बैठक कर विचार विमर्श कर अखाड़ों के साथ तय करेंगे. हमारा प्रयास रहेगा सरकार से बात कर ऋषिकेश तक मेला क्षेत्र को लगवाएं. उन्होंने, कहा सरकार भी चाहती हैं कुम्भ दिव्य और भव्य हो….शाही स्नान के बारे में मीडिया से  बात करते हुए उन्होंने कहा, स्नान  की  परम्परा नहीं है, यदि  सामूहिक तरीके से एक  स्वरुप बनता है, तो हम ऋषिकेश में भी स्नान मौलिक रूप से नहीं, मौखिक रूप से बिना स्नान के भी स्नान यहाँ आ  कर कर  सकते हैं. यदि अखाड़ों की सहमती बनी तो. परम्परा तो परम्परा है, उसको तोड़ पाना संभव नहीं होगा. ऋषिकेश विस्तार विकास हो यही मैं चाहता हूँ. देवताओं का आशीर्वाद बना रहे.

अभिषेक पूजन करते हुए महाराजश्री
महाराजश्री ने  अभिषेक पूजन किया इस दौरान,  उनके  साथ रामरतन गिरी महाराज, महंत राजगिरी महाराज, सचिव, निरंजनी अखाड़ा, दिगंबर रघुवीर गिरी महाराज, दिनेश सेमवाल, प्रान्त कार्यवाह,कपिल गुप्ता, प्रमोद शर्मा व अन्य लोग मौजूद रहे. उसके बाद प्रसाद ग्रहण कर उन्हूने मंदिर परिसर के बाहर माता मंदिर पहुंचे दर्शन किये. दिगंबर रघुवीर गिरी, प्रबंधक, वीर्भंद्र महादेव मंदिर, ने इस अवसर पर कहा, आज महाराजश्री आये ख़ुशी हुई. महादेव जो करते हैं अच्छा  करते हैं. हमारा काम है प्रभु की सेवा करना. सनातन धर्म की पताका हमेशा ऊँची रहे. गुरुजनों ने जो शिक्षा दी है उसका अनुसरण करते हैं. हमारा छोटा सा प्रयास था. महाराजश्री ने स्वीकार किया हमारा निमंत्रण. हम उनके आभारी हैं.आने वाले समय में मंदिर में कई दिव्य और भव्य  कार्यक्रम होंगे. हमारा यही प्रयास रहेगा.
विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूड़ी भूषण भी पहुंची, रुद्राभिषेक किया-
विधान सभा अध्यक्ष ऋतू खंडूड़ी भूषण  सबसे पहले सुबह वीरभद्र महादेव मंदिर पहुंची. मीडिया से बात करते हुए कहा अच्छा लगा यहाँ आकर. महादेव ने आज बुलाया. बड़ी महत्ता है यहाँ की.  रुद्राभिषेक कर  मन को शांति मिली. पिता जी  स्वस्थ रहें,मस्त रहें,  दीर्घायु रहें महादेव से प्रार्थना की. प्रदेश के महिलाओं को  करवाचौथ के पर्व पर बधाई देती हूँ.  राज्ये महिला आयोग अध्यक्षा  कुसुम कंडवाल ने करवाचौथ पर्व पर कहा प्रदेश की सभी महिलाओं को बधाई और शुभकामनायें. यहाँ आ कर अच्छा लगा. महाराज श्री के  दर्शन हुए उनके मुखार्बिंदु से उनकी ओजस्वी वाणी सुनी. उनकी साधना, उनकी पूजा, तपस्या से करोड़ों लोग प्रेरित होते हैं. मैं खुद उनको सोशल मीडिया पर देखती हूँ. देश दुनिया में वे सनातन धर्म की ध्कोवजा  फहराने महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. दिनेश सेमवाल, प्रान्त कार्यवाह ने कहा समाज परिवर्तन करना है अब. पांच बातों को लेकर चलें आप समाज में. तभी अपना और समाज का विकास कर पाएंगे.  इस अवसर पर  शम्भू पासवान, महापौर, ऋषिकेश, नगर निगम,  दिगंबर रघुवीर गिरी, प्रबंधक व श्री वीरभद्र मंदिर सेवा  समिति, ऋषिकेश, माधव अग्रवाल, अनिकेत गुप्ता, विवेक तिवारी, कविता साह, संदीप गुप्ता, अक्षत गोयल, सुमित पंवार, नरेश उनियाल,  ममता रतूड़ी, पवन शर्मा,  व   सैकड़ों भक्त मौजूद रहे.
कपिल गुप्ता का जन्म दिन भी मनाया गया –

ऋषिकेश के सामाजिक कार्यकर्त्ता और बरिष्ठ  भाजपा नेता कपिल गुप्ता का भी आज जन्म दिन है. महाराजश्री ने मंच ने उनकी तारीफ करते हुए कहा, कर्म करते रहना चाहिए. कपिल जी आये हमारें पास अच्छा लगा ऐसे ब्यक्ति भी समाज में है. इस अवसर पर उनके जन्म दिन पर केक काट कर ख़ुशी मनाई गयी. वहां मौजूद पांच कन्याओं को भी  केक खिलाया गया.  मौजूद  दिगंबर रघुवीर गिरी, प्रबंधक व श्री वीरभद्र मंदिर सेवा  समिति, ऋषिकेश और प्रान्त कार्यवाह दिनेश सेमवाल ने भी उनको बधाई दी.

ALSO READ:  एक चिट्टी का इंतजार है...विश्व डाक दिवस 9 अक्टूबर को
oppo_2

Related Articles

हिन्दी English