ऋषिकेश : कुम्भ मेला क्षेत्र ऋषिकेश तक हो प्रयास रहेगा, अखाड़ा और सरकार से करेंगे बात : स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज
यह स्थान दिव्य है जैसे ही आया एक अलग तरह का औरा महसूस हुआ इस जगह : स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज


- वीरभद्र महादेव मंदिर पहुंचे निरंजन पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज
- अभिषेक पूजन कर बताया, दिव्या स्थान, कहा फिर से आयेंगे दिव्य, भव्य तरीके से होगा कार्यक्रम
- विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूरी भी पहुंची, रुद्राभिषेक किया, लिया वीरभद्र महादेव और महाराजश्री का आशीर्वाद
- रामरतन गिरी महाराज, महंत राजगिरी महाराज, सचिव, निरंजनी अखाड़ा, दिगंबर रघुवीर गिरी महाराज, दिनेश सेमवाल, प्रान्त कार्यवाह,कपिल गुप्ता, प्रमोद शर्मा व अन्य लोग भी मौजूद रहे.

ऋषिकेश :शुक्रवार को प्राचीन वीरभद्र महादेव मंदिर, वीरभद्र में पूज्य गुरुदेव निरंजन पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज पधारे. इस अवसर पर उन्हूने अभिषेक पूजन किया. अपने संबोधन में उन्हूने वीरभद्र मंदिर को दिव्य जगह बताया. उन्होंने कहा भवन की महत्ता दिव्यता से होती है भव्यता से नहीं. मां गंगा का किनारे स्थित यह जगह दिव्या जगह है इसमें कोई शक नहीं है. उन्हूने मंदिर प्रांगण में पहुंच मौजूद भक्तों से मुलाकात की. वीरभद्र महादेव के दर्शन किये. उन्हूने कहा, वे जल्द फिर से आयेंगे यहाँ और रुद्राभिषेक करेंगे. उन्हूने कहा, मंदिर की सेवा करने वाला पुजारी अहम होता है. उससे मंदिर बनता है. मैं तारीफ करूँगा दिगम्बर रघुवीर गिरी और महंत राजगिरी का, जिनके प्रयास सराहनीय हैं.

उन्होंने कहा आगामी अर्ध कुम्भ को लेकर कहा, प्रयास रहेगा हरिद्वार के साथ साथ ऋषिकेश में भी कुम्भ लगे. लेकिन यह अखाड़ा और परम्परा और सरकार के लोग बैठ कर तय करेंगे. मैं चाहता हूँ ऋषिकेश को फायदा होगा. कहाँ तक कुम्भ क्षेत्र लेते हैं यह बैठक कर विचार विमर्श कर अखाड़ों के साथ तय करेंगे. हमारा प्रयास रहेगा सरकार से बात कर ऋषिकेश तक मेला क्षेत्र को लगवाएं. उन्होंने, कहा सरकार भी चाहती हैं कुम्भ दिव्य और भव्य हो….शाही स्नान के बारे में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, स्नान की परम्परा नहीं है, यदि सामूहिक तरीके से एक स्वरुप बनता है, तो हम ऋषिकेश में भी स्नान मौलिक रूप से नहीं, मौखिक रूप से बिना स्नान के भी स्नान यहाँ आ कर कर सकते हैं. यदि अखाड़ों की सहमती बनी तो. परम्परा तो परम्परा है, उसको तोड़ पाना संभव नहीं होगा. ऋषिकेश विस्तार विकास हो यही मैं चाहता हूँ. देवताओं का आशीर्वाद बना रहे.

ऋषिकेश के सामाजिक कार्यकर्त्ता और बरिष्ठ भाजपा नेता कपिल गुप्ता का भी आज जन्म दिन है. महाराजश्री ने मंच ने उनकी तारीफ करते हुए कहा, कर्म करते रहना चाहिए. कपिल जी आये हमारें पास अच्छा लगा ऐसे ब्यक्ति भी समाज में है. इस अवसर पर उनके जन्म दिन पर केक काट कर ख़ुशी मनाई गयी. वहां मौजूद पांच कन्याओं को भी केक खिलाया गया. मौजूद दिगंबर रघुवीर गिरी, प्रबंधक व श्री वीरभद्र मंदिर सेवा समिति, ऋषिकेश और प्रान्त कार्यवाह दिनेश सेमवाल ने भी उनको बधाई दी.
