ऋषिकेश : कृष्ण कुंज आश्रम में उत्तरकाशी के धराली में आयी आपदा में दिवंगत आत्माओं को दी श्रधान्जली



- युवराज स्वामी गोपालाचार्य महाराज ने कहा है कि उत्तरकाशी के धराली गांव में आई भीषण आपदा से जन-धन की हानि अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक
- इस विपदा की घड़ी में आगे आकर पीड़ितों की हरसंभव सहायता करें। जिससे हम सब मिलकर इस संकट का सामना कर सके : रवि प्रपन्नाचार्य महाराज
ऋषिकेश : कृष्ण कुंज आश्रम जगद्गुरु उत्तराखंड पीठाधीश्वर स्वामी कृष्णाचार्य महाराज ने उत्तरकाशी जनपद के धराली गांव में आई आपदा में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी. शुक्रवार को आयोजित हुए श्रधान्जली कार्यक्रम में, कृष्ण कुंज आश्रम के महंत युवराज स्वामी गोपालाचार्य महाराज तुलसी मानस मंदिर रामायण प्रचार समिति के अध्यक्ष महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने सभी ऋषि कुमारों के साथ मिलकर कृष्णायन देसी संस्कृत विद्यालय के ऋषि कुमारों के साथ मिलकर सभी ने दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन एवं शांति पाठ किया गया.
इस अवसर पर युवराज स्वामी गोपालाचार्य महाराज ने कहा है कि उत्तरकाशी के धराली गांव में आई भीषण आपदा से जन-धन की हानि अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक है।उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में देशभर की संवेदनायें प्रभावित परिवारों के साथ है। ऐसी आपदा को देखते हुए हम सबको अपने राग द्वेष मिटा कर सबको आगे आकर ऐसी आपदाओं का सामना करना चाहिए और क्षेत्र वासियों की मदद के लिए आगे आना चाहिए
तुलसी मानस मंदिर के महल रवि प्रपन्नाचार्य ने कहाँ कि उत्तराखंडियत उनके दिल में है। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए अखिल भारतीय संत समिति विरक्त वैष्णव मंडल समिति रामायण प्रचार समिति तुलसी मानस मंदिर, कृष्ण कुंज आश्रम, श्री भरत मंदिर परिवार उन दिवंगत आत्माओं के परिवारों के साथ हमेशा खड़ा रहेगा और वहां जाकर उनकी आर्थिक रूप में मदद भी करेगा.उन्होंने सभी उत्तराखंडवासियों से भी अपील की है कि इस विपदा की घड़ी में आगे आकर पीड़ितों की हरसंभव सहायता करें। जिससे हम सब मिलकर इस संकट का सामना कर सके।:
इस अवसर पर कृष्ण कुंज आश्रम के महंत युवराज स्वामी गोपालाचार्य महाराज, तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज, पी के श्रीवास्तव, आचार्य सुरेंद्र भट्ट, भानु प्रकाश उनियाल, संदीप भट्ट, राधा मोहन दास, अनूप रावत, सुशील नौटियाल, शांति प्रसाद मैथानी, गौरव, वरुण, गौतम, आदित्य नौटियाल, हरिओम चमोली, आयुष्मान, शिवम नोडियाल, अभिषेक उनियाल, अजीत चमोली आदि उपस्थित रहे.