ऋषिकेश : कोटद्वार विधायक रितु खंडूड़ी अपने समर्थकों के साथ ऋषिकेश त्रिवेणी घाट पहुंची, की गंगा आरती

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष की दावेदारी पेश करने के बाद कोटद्वार विधायक रितु खंडूड़ी आज अपने समर्थकों के साथ ऋषिकेश त्रिवेणी घाट पहुंची।

भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर रितु खंडूड़ी का स्वागत किया, स्वागत के बाद कोटद्वार विधायक रितु खंडूड़ी ने पूरे विधि विधान के साथ मां गंगा की आरती की और साधु संतों का आशीर्वाद लिया।मीडिया से मुखातिब होते हुए रितु खंडूड़ी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का और भाजपा नेतृत्व का आभार प्रकट करती हूँ. प्रधानमंत्री ने और भाजपा नेतृत्व ने जो उनको इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है। उत्तराखंड विधान सभा का विधान सभा अध्यक्ष पद पर मुझे बैठाया है। उसके लिए मैं दिल से आभार प्रकट करती है।

ALSO READ:  CM धामी ने रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में खिलाड़ियों को भोजन परोसा और खिलाड़ियों के साथ बैठकर भोजन भी किया

यह नारी जाति के लिए बड़े गौरव की बात है। विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त होने पर अपने आप को बड़ा गौरवान्वित महसूस कर रही हूँ. उन्होंने कहा कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने 5 साल के कार्यकाल में विधानसभा को काफी अच्छी तरह से संचालित किया है और आशा करती हूं कि आगामी 5 साल विधानसभा सत्र बड़ी अच्छी तरीके से चलेगा।

Related Articles

हिन्दी English