ऋषिकेश : चंद्रेश्वर नगर में शमशान घाट पर मारपीट करने के मामले में किशन मंडल भी गिरफ्तार

मामले में 3 अभियुक्त पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : धारदार हथियारों से अपने साथियों के साथ मिलकर अंतिम संस्कार में आए लोगों को बुरी तरह मारपीट करने, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने वाले पूर्व में 3 अभियुक्तों की गिरफ्तारी के पश्चात 1 अन्य अभियुक्त गिरफ्तार को किया गया है जिसका नाम किशन मंडल है.

28 जुलाई 2022 को कोतवाली ऋषिकेश में वादी ललन झा पुत्र स्वर्गीय बच्ची झा निवासी बीस बीघा गली नंबर 20 बापू ग्राम ऋषिकेश देहरादून ने एक लिखित तहरीर 1-किशन मंडल 2-जितेंद्र 3-अनिल 4-प्रदीप व लगभग 25 लोगों के द्वारा स्वयं व उसके साथियों को धारदार हथियार गंडासे कटार व उनके साथियों के द्वारा लोहे के पाइपों से अंतिम संस्कार में लोगों को बुरी तरह से मारपीट करने गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देने के संबंध में दिया। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या-409/22 धारा-147 148 149 325 323 504 506 आईपीसी बनाम किशन मंडल आदि अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।

ALSO READ:  हम आपके साथ मिलकर एक समृद्ध और साफ-सुथरी ऋषिकेश नगर निगम बनाएंगे- दीपक जाटव

अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम के द्वारा दौरान विवेचना संभावित स्थानों पर लगातार दबिश देते हुए दिनांक 29 जुलाई 2022 को मुखबिर खास की सूचना पर तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी के पश्चात आज दिनांक 30 जुलाई 2022 को एक अन्य अभियुक्त किशन मंडल पुत्र संजय प्रसाद मंडल निवासी न्यू त्रिवेणी कॉलोनी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश देहरादून को उसके आवास से गिरफ्तार किया गया। जांच के बाद धारा 307 297 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई है।

ALSO READ:  उत्तराखंड में खनन राजस्व 1 हजार करोड़ तक जाने की उम्मीद

नाम पता अभियुक्त का –
1- किशन मंडल पुत्र संजय प्रसाद मंडल निवासी न्यू त्रिवेणी कॉलोनी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश देहरादून

पुलिस टीम में थे ये मौजूद-
1-उप निरीक्षक विनोद कुमार, चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट
2-कांस्टेबल तेज सिंह

Related Articles

हिन्दी English