ऋषिकेश : स्वर्ण पदक जीतकर कपिल क्षेत्री का ऋषिकेश NSUI द्वारा कॉलेज पहुंचने पर किया भव्य स्वागत

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : (मनोज रौतेला) गुरुवार को  श्रीदेव सुमन विश्विद्यालय परिसर ऋषिकेश (पी० जी० कॉलेज ऋषिकेश ) नंदू फॉर्म निवासी कपिल क्षेत्री का ऋषिकेश एनएसयूआई द्वारा कॉलेज पहुंचने पर किया भव्य स्वागत।

एनएसयूआई नेता हिमांशु जाटव ने कहा कि आज पूरे ऋषिकेश शहरवासियों के लिए गर्व की बात हैं कि पांवर लिफ्टिंग में कपिल क्षेत्री ने स्वर्ण पदक जीतकर पूरे ऋषिकेश का नाम रोशन किया हैं पूरी जोर सौर के साथ श्री देव सुमन विश्विद्यालय परिसर ऋषिकेश ( पी० जी० कॉलेज ऋषिकेश ) पर एनएसयूआई के साथियों के साथ स्वागत किया। हिमांशु ने बताया की हम सरकार से यह मांग करते हैं कि हमारे क्षेत्र में काफी युवा साथी हैं जो होनहार है जो आगे चलकर भारत के लिए पदक जीत सकते हैं परंतु सीमित संसाधनों के कारण वह कहीं न कहीं आगे नहीं बढ़ सकता.

ALSO READ:  पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का मिला आश्वासन, 6 माह के भीतर निविदा प्रक्रिया की जाएगी प्रारंभ

इसलिए विश्विद्यालय परिसर से भी हमारी मांग हैं कि पीजी कॉलेज ऋषिकेश में भी खेल कोटे से युवाओं को आगे बढ़ाने का काम करें। मौके पर अमन निषाद, नितिन रावत, अंकित कश्यप, माधवेन्द्र मिश्रा, ईशु चौहान, कार्तिक कुशवाहा, साहिल भट्ट, रितिक सजवाण, साक्षी रांगर, मानसी सती, सोनाली बिष्ट, दीपिका, आयुष भट्ट, रोहित पंवार, आर्यन, प्रियांशु चमोली, आशीष कुमार आदि लोग मौजूद रहें।

Related Articles

हिन्दी English