ऋषिकेश : कनिष्ठ प्रमुख बीना चौहान ने आधार कैंप लगाने के लिए SDM को सौंपा ज्ञापन



ऋषिकेश : ग्राम पंचायत श्यामपुर की विभिन्न ग्राम पंचायतों में आधार केंद्र न होने से ग्रामीणों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इसी समस्या को देखते हुए कनिष्ठ प्रमुख/क्षेत्र पंचायत सदस्य खदरी बीना चौहान ने मंगलवार को उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जल्द से जल्द ग्रामीण क्षेत्र में आधार कैंप लगाए जाने की मांग की गई।ग्रामीणों का कहना है कि श्यामपुर, हरिपुरकलां, छिद्दरवाला, गुंमानीवाला, असेना, सिराई, रायवाला, साहबनगर, गढ़ी, खदरी खड़क माफ, खेरी कला-खुर्द, भट्टूवाला, गोहरीमाफी, प्रतापनगर और खाड गांव में आधार सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं। वर्तमान में हाईस्कूल के फॉर्म भरने तथा बच्चों के आधार अपडेट को लेकर ग्रामीणों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
कनिष्ठ प्रमुख बीना चौहान ने कहा कि क्षेत्र में आधार अपडेट और नए आधार कार्ड के लिए कोई कैंप उपलब्ध नहीं होने से लोगों को दस्तावेज़ संबंधी कामकाज में भारी दिक्कतें आ रही हैं। वहीं राशन कार्ड में बायोमेट्रिक अनिवार्य होने से आधार में त्रुटि वाले लोगों को बिना राशन लौटना पड़ रहा है।उन्होंने छिद्दरवाला, रायवाला और श्यामपुर क्षेत्र में शीघ्र आधार कैंप स्थापित करने की मांग की, ताकि ग्रामीणों को आवश्यक सेवाओं और स्कूल संबंधी कार्यों में राहत मिल सके।