ऋषिकेश : कनिष्ठ प्रमुख बीना चौहान ने चोपड़ा फार्म में 5 दिवसीय आधार कैंप का किया शुभारंभ

ऋषिकेश : ग्राम पंचायत खदरी के चोपड़ा फार्म में 5 दिवसीय आधार कैंप का शुभारंभ किया गया। आधार कैंप का उद्घाटन कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख बीना चौहान द्वारा किया गया।आधार शिविर में प्रतिदिन लगभग 40 आधार कार्ड बनाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कैंप में अधिक भीड़ न हो, इसके लिए ग्रामीणों को वार्ड नंबर के अनुसार समय निर्धारित कर टोकन प्रक्रिया के तहत बुलाया जा रहा है। पहले दिन ही 45 लोगों के आधार कार्ड बनाए गए।कनिष्ठ प्रमुख बीना चौहान ने बताया कि ग्रामीणों की लंबे समय से मांग थी कि क्षेत्र में आधार कैंप लगाया जाए। आसपास आधार कार्ड सेंटर न होने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। 5 दिवसीय इस शिविर से लोगों को काफी हद तक राहत मिलेगी। कैंप में आधार से संबंधित सभी आवश्यक कार्य किए जा रहे हैं।इस अवसर पर समाजसेवी विनोद चौहान, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि अमित रावत, विनोद भट्ट, कैलाश बिजौला, आनंद सिंह तथा आधार ऑपरेटर विजय पेटवाल उपस्थित रहे।



