ऋषिकेश : हिंदी पत्रकारिता दिवस पर ऋषिकेश प्रेस क्लब में पत्रकारों ने रखे अपने विचार

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : हिंदी पत्रकारिता दिवस पर रोडवेज बस अड्डा परिसर स्थित ऋषिकेश प्रेस क्लब में कई पत्रकार जुटे. इस दौरान सभी पत्रकारों ने अपने अपने विचार सामने रखे. खास तौर पर युवाओं को लेकर विशेष फोकस रहा गोष्ठी में. बरिष्ठों ने वर्तमान समय में उनको और युवा पत्रकारों को मिल रही अलग-अलग तरह की चुनौती के बारे में चर्चा की. साथ ही युवा  पत्रकारों  में सीखने की ललक कम दिखाई पड़ती है ये बात कही गयी. बरिष्ठ पत्रकार हरीश तिवारी ने कहा सीखने और पूछने की प्रवर्ति ख़त्म हो रही है. आजकल के युवा पत्रकारों में. खबर को कैसे लिखा जाए, कैसे फॉलो किया जाए ? इत्यादि जैसे विषयों पर युवा पत्रकारों को सीखनी की जरुरत है. तिवारी का कहना था पूछने में कोई हर्ज नहीं है. खबर एक ऐसी करो महीने में जो चर्चा लायक हो.

ALSO READ:  देहरादून में फायरिंग मामले में अभियुक्त कार्तिक शर्मा गिरफ्तार, 6 पहले से हैं अन्दर

सोशल मीडिया का प्रभाव भी चर्चा में शामिल रहा. साथ ही यह भी चर्चा में रहा कि कुछ तथाकथित पत्रकार समाज में शार्ट कट रास्ते अपनाने के चक्कर में पत्रकारों को बदनाम कर रहे हैं. जो सही नहीं है. इस पर गहन चिंतन और कार्रवाई की आवश्यकता है. सभी का मानना था खबरों में क्वालिटी देने कि जरुरत है. अगर नहीं दे पाएंगे तो खबर कि विश्वनीयता ख़त्म हो रही है. गोष्ठी में अनिल शर्मा, हरीश तिवारी, मनोहर काला, आशीष डोभाल, विक्रम सिंह, दुर्गा नौटियाल, मनोज रौतेला, राजीव खत्री, आलोक पंवार, मनोज राणा, रजनीश शर्मा, डीएस सुरियाल, हरीश भट्ट, राव सहजाद, राव राशिद, विनय पांडेय,अमित कंडियाल, महावीर, विनीता खुराना, बसंत कश्यप,रणवीर सिंह, मनीष अग्रवाल, काके भाई आदि मौजूद रहे.

Related Articles

हिन्दी English