ऋषिकेश : भाजपा के पतन की राह पर तभी कर रहे संतों का अपमान – जयेन्द्र रमोला

ऋषिकेश : त्रिवेणी घाट पर ऋषिकेश कांग्रेस जनों ने धर्मनगरी प्रयागराज में जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी के साथ हुए दुर्व्यवहार के विरोध में कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला के नेतृत्व में दो घंटे का मौन उपवास रखा ।मौन उपवास कार्यक्रम पूर्व विधायक प्रत्याशी जयेंन्द्र रमोला के संयोजन में आयोजित किया गया, मौन उपवास के माध्यम से कांग्रेसजनों व क्षेत्रवासियों ने न केवल इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की निंदा की, बल्कि सनातन संस्कृति, धार्मिक गरिमा और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा का संकल्प भी दोहराया।
कांग्रेस नेता जयेंन्द्र रमोला ने कहा कि जगद्गुरु शंकराचार्य जी जैसे पूज्य संत के साथ दुर्व्यवहार केवल एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि हमारी सनातन परंपरा और सांस्कृतिक चेतना का अपमान है और ये सब उस प्रदेश में हो रहा है जहाँ का मुखिया खुद एक संत समाज से आता है और महंत की पदवी से सम्मानित है वहीं दूसरी ओर उनकी सरकार में संतों की शिखा को पकड़ कर खींचना और अपमान करना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है, सरकार के इशारे पर शंकराचार्य व उनके शिष्यों के साथ ऐसा अमानवीय व्यवहार कल्पना से परे है । कांग्रेस पार्टी इस अनैतिक कृत्य का पुरजोर विरोध करती है और समाज में सौहार्द व सम्मान की भावना को बनाए रखने के लिए सदैव प्रतिबद्ध है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष परवादून मोहित उनियाल व पूर्व पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा ने कहा की संत समाज का अपमान किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है। यह मौन उपवास हमारी आस्था, संस्कृति और सनातन मूल्यों की रक्षा का प्रतीक है। सरकार को चाहिए कि वह इस घटना पर संवेदनशीलता दिखाए और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए ठोस कदम उठाए।कांग्रेस नेताओं ने स्पष्ट किया कि पार्टी धर्म, संस्कृति और संवैधानिक मर्यादाओं की रक्षा के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करती रहेगी।मौन उपवास कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता शूरवीर सजवाण, वरिष्ठ कांग्रेसी मदन मोहन शर्मा, अरविन्द जैन,बैसाख सिंह पयाल, मनोज गुसाँई, मदन कुमार शर्मा, राजेंद्र कोठारी, मधु मिश्रा, पार्षद देवेंद्र प्रजापति, अभिनव सिंह, सरोजिनी थपलियाल, मधु जोशी, मनीष जाटव, ऋषि सिंघल, ब्लॉक का० अध्यक्ष विजयपाल पंवार, सिंहराज पोसवाल, बलबीर सिंह नेगी, अभिषेक शर्मा, जगजीत सिंह जग्गी, गौरव यादव, जतिन जाटव, मुकेश जाटव, सुमित चौहान, राजेश शाह, नरेश वर्मा, अनिल गुप्ता, अमित जाटव, हिमांशु कश्यप, अंकुश, आदित्य झा, यश अरोड़ा, राहुल शर्मा, उमा ओबरॉय, मुकेश जाटव, सुभाष कुमार आदि कांग्रेस जन मौजूद थे ।



