ऋषिकेश : जातीराम अग्रवाल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर आदर्श नगर ऋषिकेश में व्यवसायिक पूर्व छात्रों की बैठक संपन्न

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : जातीराम अग्रवाल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर आदर्श नगर ऋषिकेश में व्यवसायिक पूर्व छात्रों की बैठक बुधवार को  संपन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  डोमेश्वर  साहू  ( क्षेत्रीय संगठन मंत्री पश्चिम उत्तर प्रदेश),  भुवन  (प्रांत संगठन मंत्री उत्तराखंड),  विनोद रावत  (सह प्रदेश निरीक्षक, शिशु शिक्षा समिति उत्तराखंड) कार्यक्रम के अध्यक्ष  पंकज गुप्ता,  ने दीप प्रज्वलित करके की। मुख्य अतिथि द्वारा इस अवसर पर ‘विद्या भारती पूर्व छात्र पोर्टल’ के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई l डोमेश्वरसाहू  ने अपने  पूर्व छात्रों को अपनी क्षमताओं के अनुसार अपने विद्यालयों का सामाजिक कार्य में योगदान समय-समय पर दे सकते हैं अपने विद्यालय को उत्कृष्ट बनाने के लिए सभी पूर्व पुरातन छात्रों को अपने विद्यालय में कार्य क्षमताओं के अनुसार भारत को जगतगुरु के श्रेणी में रख सकते हैं विश्व में एक जगतगुरु का स्थान दे सकते हैं भारत को कार्यक्रम अध्यक्ष  पंकज गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा की हम जिस शिशु मंदिर और विद्या मंदिर से पाटकर समाज एवं देश विदेश में अपने संस्कारों का परिचय देते हैं हमारे व्यवहार में ही वह सु मधुर सुगंध स्वत प्रदर्शित हो जानी चाहिए और समाज को यह एहसास हो जाए कि हम वास्तव में किसी संस्कारवान संस्थान के प्रोडक्ट हैं. विद्या भारती का जो मूल उद्देश्य समाज के छोटे से छोटे वर्ग से लेकर उच्च वर्ग तक के मन में राष्ट्रीय प्रेम देश प्रेम और हिंदुत्व के प्रति जो सम्मान है उसे और निखारते हुए हमें देश प्रेम और देश की सेवा में लगे रहना चाहिए कार्यक्रम का सफल संचालन पूर्व छात्र  राजकुमार बत्रा , C.A., पूर्व छात्र वीरेंद्र सेमवाल   ने की l इस कार्यक्रम में विद्यालय के सम्मानित व्यवस्थापक डॉ दीपक तायल  , विद्यालय के प्रधानाचार्य  गुरु प्रसाद उनियाल ,  विजय बडोनी  (प्रधानाचार्य पुष्पा बडेरा)   उमाकांत पंत  (प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर आवास विकास)  सुरेंद्र सिंह नेगी (प्रधानाचार्य 14 बीघा)  रजनी रावत (प्रधानाचार्य बालिका विद्या मंदिर)  पूनम अनेजा  (प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर आवास विकास)  अनीता रयाल  (प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु विद्या मंदिर महाराष्ट्र निवास) व पूर्व छात्र आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English