ऋषिकेश : जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने दिया भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल को समर्थन
ऋषिकेश: जनता दल यूनाइटेड ऋषिकेश के कोऑर्डिनेटर प्रमोद शर्मा ने आज भारतीय जनता पार्टी ऋषिकेश के प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल को अपना समर्थन दिया है । प्रमोद शर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियां व भाजपा द्वारा किए गए कार्यों से प्रभावित होकर वह अपना समर्थन भारतीय जनता पार्टी को दे रहे हैं उन्होंने कहा है कि जिस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं उससे देश का माथा गर्व से ऊंचा उठा है।
उन्होंने ऋषिकेश से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल को समर्थन देते हुए कहा है कि अग्रवाल बेदाग छवि के प्रत्याशी हैं और उन्होंने ऋषिकेश के लिए अनेक विकास के कार्य कराए हैं इसलिए वह चाहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी विजयी हो और ऋषिकेश में और अधिक गति से कार्य हो. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि वह जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ताओं की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे और उन्होंने जो समर्थन भारतीय जनता पार्टी को दिया है निश्चित रूप से उसका वह मान रखेंगे।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, जितेंद्र अग्रवाल, मंडल महामंत्री सुमित पवार, जयंत किशोर शर्मा आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थेl