ऋषिकेश : तेलंगाना के बाप-बेटे को गंगा नदी से बाहर खींच लाये आपदा राहत दल के कर्मी जयदीप सिंह नेगी, बचा दी दो जिंदगी
ऋषिकेश :त्रिवेणी घात पर तेलंगाना से आये पिता पुत्र को आपदा राहत दल के जावन जयदीप सिंह नेगी के द्वारा. शुक्रवार को सुबह 8:00 बजे आपदा राहत दल के कॉन्स्टेबल जयदीप सिंह नेगी द्वारा रेस्क्यू किया गया जिनका नाम हैं. जय बाला मुरली उम्र 21 वर्ष और जय बाला कृष्णा उम्र 41 वर्ष, निवासी 3-4.137/89 हैदराबाद तेलंगाना. ये लोग अपने परिवार के साथ ऋषिकेश और हरिद्वार घूमने आए थे. जय बाला मुरली पैर फिसलने के कारण गंगा जी के तेज बहाव में आ गए और बहने लगे बाद में जय बाला मुरली डूबने लगा. यह देख कर उसके पिता जय बाला कृष्णा इसे बचाने के लिए गंगा जी में कूद गए. लेकिन इन्हें तैरना नहीं आता था.
रेस्क्यू टीम के कॉन्स्टेबल जयदीप सिंह नेगी द्वारा जय बाला मुरली व इनके पिता जय बाला कृष्णा दोनों को रेस्क्यू किया गया. सकुशल दोनों को बाहर निकला गया और फिर इनके परिवार के सुपुर्द किया गया. परिवार ने जान बचाने के लिए नेगी का धन्यवाद अदा किया.