ऋषिकेश : जय बद्री विशाल ई ऑटो ओनर्स वेलफेयर सोसाइटी (रजिस्टर्ड) के द्वारा सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एनफोर्समेंट) रश्मि पंत को सौंपा ज्ञापन अपनी मांगों को लेकर


- ऋषिकेश में ऑटो के रजिस्ट्रेशन के लिए स्थाई निवास प्रमाण पत्र अनिवार्य किए जाने तथा ई ऑटो की आरसी पर 3 किलोमीटर एक्स्ट्रा हिल अंकित किए जाने के संबंध में मिले सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एनफोर्समेंट) रश्मि पन्त से
- सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एनफोर्समेंट) रश्मि पन्त ने दिया आश्वासन अधिकारियों से इस बारे बात कर उचित जो भी होगा किया जायेगा

ऋषिकेश : मंगलवार को ऋषिकेश के ई ऑटो चालक,स्वामी मिले सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एनफोर्समेंट) रश्मि पन्त से. इस दौरान उन्हूने सबसे पहले उनका पुष्प गुच्छ दे कर स्वागत किया. ऋषिकेश में कार्यभार ग्रहण करने के बाद. आपको बता दें,पन्त ने एक दिन पहले ही सोमवार को कार्यभार ग्रहण किया था. उसके बाद उन्हें एक ज्ञापन सौंपा अपनी मांगों को लेकर. जय बद्री विशाल ई ऑटो ओनर्स वेलफेयर सोसाइटी (रजिस्टर्ड) के अध्यश वीरेंद्र भारद्वाज के नेतृत्व में मिलने पहुंचा था पन्त से. मुलाकात के दौरान सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एनफोर्समेंट) रश्मि पन्त ने दिया आश्वासन अधिकारियों से इस बारे बात कर उचित जो भी होगा किया जायेगा.
ज्ञापन में जो मांगें थी वे इस प्रकार हैं....विनम्र अनुरोध करते हुए अवगत कराना है कि ऋषिकेश में ई ऑटो के रजिस्ट्रेशन के लिए स्थाई निवास प्रमाण पत्र अनिवार्य न किए जाने के कारण बाहरी लोग आकर धड़ाधड़ ऑटो का रजिस्ट्रेशन कराकर वाहनों को सड़कों पर उतार रहे हैं. जिससे शहर के अंदर यातायात का दबाव बढ़ रहा है. इसके अलावा बाहरी लोगों द्वारा अनावश्यक यूनियनबाजी कर स्थानीय ऑटो चालकों के साथ दुर्व्यवहार करने की शिकायत है सामने आ रही हैं. अतः इस संबंध में मेरा आपसे अनुरोध है कि ऋषिकेश संभाग के अंदर बिना स्थाई निवास प्रमाण पत्र के ऑटो का पंजीकरण तत्काल बंद करने की कृपा करें. उपरोक्त के अलावा यह भी अवगत कराना है कि डीजल चलित ई ऑटो के परमिट पर तीन किलोमीटर एक्स्ट्रा हिल अंकित होने के कारण मुनि की रेती पुलिस द्वारा उन्हें राम झूला लक्ष्मण झूला तक जाने दिया जा रहा है. जबकि यह ऑटो को मुनि की रेती से आगे प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है. इससे हरिद्वार से तीर्थ यात्रियों या पर्यटकों को लेकर राम झूला लक्ष्मण झूला दर्शन के लिए लेकर आने वाले ऑटो चालकों को अत्यधिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही स्थानीय ऑटो चालकों जिन्होंने बैंक से लोन लेकर वाहन खरीदे हैं. उन्हें समय से बैंक की किस्त जमा करने तथा अपने परिवार की रोजी-रोटी चलाना मुश्किल हो गया है. ई ऑटो वाहनों की आरसी पर 3 किलोमीटर एक्स्ट्रा हिल अंकित ना होने के कारण मुनि की रेती पुलिस द्वारा डीजल और ई ऑटो चालकों के साथ दोहरी नीति अपनाई जा रही है. इस समस्या के समाधान के लिए मेरा आपसे विनम्र अनुरोध है कि ऑटो की आरसी पर 3 किलोमीटर एक्स्ट्रा हिल अंकित करने की कृपा करें.. ताकि डीजल चालित ऑटो की भांति इ ऑटो भी संपूर्ण कुंभ मेला क्षेत्र हरिद्वार से राम झूला लक्ष्मण झूला तक निर्बाध गति से यात्रियों या पर्यटकों को दर्शन का लाभ दिला सकें. सुगमता से अपने परिवार की रोजी-रोटी चलाते हुए समय से बैंक का लोन चुका सकें. आपकी सहयोग के लिए हमारी संस्था आपकी अत्यंत आभारी रहेगी। इस अवसर पर मौजूद लोगों में प्रमोद गोयल, दीपक जोशी वीरेंद्र गुप्ता, नानक चंद, कालूराम, नरेश गिरी, भानु, संजय, नरेश, स्वयं प्रकाश, विक्रम सिंह, बालम प्रजापति, आदि लोग मौजूद रहे.