ऋषिकेश : बापू ग्राम में फ़्रांस से आयी योगाचार्य विवेक भारत गौड की शिष्या इजाबेल ने NSS शिविर में योगासन कर कई जानकारियां दी
ऋषिकेश : राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल के विशेष आवासीय शिविर के चौथे दिन गंगोत्री विद्या निकेतन इंटर कॉलेज बापूग्राम में आज शिविरार्थियो ने प्रथम सत्र में स्वच्छता अभियान चलाया और ग्रामीण वासियों को पर्यावरण को स्वच्छ रखने की अपील की।द्वितीय बौद्धिक सत्र में योगाचार्य विवेक भारत गौड तथा उनके शिष्य फ्रांस से आई इजाबेल ने शिविरार्थियों को योगासन से संबंधित, प्राणायाम से संबंधित, मेडिटेशन से संबंधित विभिन्न जानकारियां दी। इस पर बोलते हुए विवेक भारत गौड ने कहा कि योग हमारी प्राचीन प्रणाली है जिसके माध्यम से हम बिना औषधि के अपने आप को स्वस्थ रख सकते हैं और यही कारण है कि विदेश के लोग भी हमारी इस विधा को सीखने के लिए योग नगरी ऋषिकेश में आते हैं । कार्यक्रम में बोलते हुए कार्यक्रम अधिकारी विजय पाल सिंह ने कहा कि योग रोगों को दूर करने का एक प्रमुख साधन है ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने कैंप का निरीक्षण किया तथा शिविरार्थियों से बात कर उनको शिविर के साथ-साथ पढ़ाई भी जारी रखने के निर्देश दिए ।शिविर में राम प्रसाद उनियाल, प्रमोद उनियाल, विजय पाल सिंह, मनोज कुमार गुप्ता, सुशील रावत, अनमोल कश्यप, भारती, नाजिश, संजना नेगी,बलिराम,निशु, ओमकार,सुनिता आदि ने शिरकत की ।