ऋषिकेश : सभी देवी देवताओं से प्रार्थना है कि वह इस प्रदेश की भाजपा सरकार को सद्बुद्धि दें ताकि वह जनता के दुःख को दूर करने का प्रयास करें : हरीश रावत

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह भी रहे मौजूद, हरीश रावत के समर्थन में कही बात

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • माँ गंगा की सफाई के नाम पर हर साल करोड़ो रूपये की खुली लूट की जा रही है-हरीश रावत 
  • पूर्व सीम हरीश  रावत  ने भरत मंदिर सभागार में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया
  • पदयात्रा झंडा चौक से शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए त्रिवेणी घाट आरती स्थल  पहुंची 
  • गंगा आरती कीर्तन भजन कर हरीश रावत  ने गंगा सम्मान यात्रा का समापन किया
ऋषिकेश  : शनिवार को शाम को  पूर्व मुख्यमंत्री   हरीश रावत  की मुखवा गंगोत्री से प्रारम्भ होकर गंगा सम्मान यात्रा अपने अंतिम चरण में समापन ऋषिकेश पहुँची जहाँ उपस्थित कांग्रेसजनों ने बहुत हर्षो उल्लास से सबका स्वागत किया झंडा चौक स्थित श्री भरत मंदिर सभागार में उपस्थित समस्त कांग्रेसजनों को सम्बोधित करते हुए हरीश रावत जी ने कहा कि हम उस देश में रहते हैं जहाँ गंगा को  सिर्फ एक नदी नहीं बल्कि माँ के रूप में आदर भाव रखा जाता है पर पिछले कई वर्षो से देखने में आ रहा कि माँ गंगा की सफाई के नाम पर हर साल करोड़ो रूपये की खुली लूट की जा रही है उसके बाद भी गंगा की स्थिति बद से बत्तर होती जा रही है सिर्फ यही नहीं उत्तराखंड जो चार धामों के लिए पूरे विश्व में प्रख्यात है और जिस कारण पर्यटन इस राज्य के रोजगार की मुख्य धुरी है. उस चार धाम यात्रा को भी प्रदेश सरकार सुचारु रूप से चलाने में असमर्थ है. प्रत्येक वर्ष भिन्न भिन्न प्रदेशों से आने वाले तीर्थंयात्री सड़क, जाम, चिकित्सा, महंगाई और ना जाने किन किन समस्याओं से दो चार होना पड़ता है. उन्होंने कहा कि मेरी उत्तराखंड में निवास करने वाले सभी देवी देवताओं से प्रार्थना है, कि वह इस प्रदेश की भाजपा सरकार को सद्बुद्धि दें ताकि वह जनता के दुःख को दूर करने का प्रयास करें l
इसी क्रम में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष  प्रीतम सिंह  ने कहा कि कि मैं पूर्व मुख्यमंत्री  हरीश रावत  की बातों का पूर्णतः समर्थन करता हूँ आज भाजपा ने सनातन की हितैषी होने का दिखावा कर के सनातन को ही बदनाम करने का काम किया है चाहे वह चार धाम यात्रा की अव्यवस्था को लेकर हो या चार धाम मार्ग पर जगह जगह शराब की दुकाने खोलने को लेकर हो और माँ गंगा की सफाई के नाम पर हो रही खुली लूट हो भाजपा सरकार भ्रष्टाचार में नाक तक डूबी हुई है आज माँ गंगा को साक्षी मान कर हमें संकल्प लेना चाहिए कि भविष्य में इस भाजपा सरकार को उत्तराखंड से उखाड़ फेंकने का काम करेंगे lकार्यक्रम का संचालन कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह मियां ने किया। इस मौके पर हर्षवर्धन शर्मा,  वीरेंद्र रावत, जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल, पीसीसी सदस्य जयेंन्द्र रमोला, दीप शर्मा, युवा कांग्रेस पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आनंद रावत, वरिष्ठ कांग्रेसी मदन मोहन शर्मा, अरविंद जैन, भगवती सेमवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा, शैलेंद्र बिष्ट, श्यामपुर ब्लॉक अध्यक्ष विजयपाल रावत, पूरन सिंह रावत, प्रदीप जैन, जगमोहन भंडारी, पार्षद देवेंद्र प्रजापति, भगवान सिंह, वीरपाल, सरोजिनी थपलियाल, प्रिंस मनचंदा, अभिनव मलिक, मेघना,  सूरत सिंह कोहली, मनोज गोसाई, महेंद्र भट्ट, करतार नेगी, गुरविंदर सिंह, बृजभूषण बहुगुणा, ऋषि सिंघल, अभिषेक शर्मा, अंशुल रावत, हिमांशु जाटव, मानसी, हिमांशु कश्यप, अशोक शर्मा, राजेंद्र कोठारी, राजेश शर्मा, हरि नेगी, जगजीत सिंह, भूपेंद्र राणा, श्रीमती राधा रमोला, मधु जोशी, विजयलक्ष्मी शर्मा, मनोज नौटियाल, उमा ओबेरॉय, कमलेश शर्मा, विजय पवार, सूरज भट्ट, अमित सरीन, बप्पी अधिकारी, मनोज, ओम सिंह पवार, मनीष जाटव, वैभव रावत,  आदि सैकड़ो की संख्या में पदयात्रा में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।यात्रा पहुंचने पर सर्वप्रथम हरीश रावत ने  भरत भगवान की पूजा अर्चना की। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोकुल रमोला, कृपाल सरोज, मदनलाल जाटव, रामस्वरूप रणाकोटी, विजयपाल पंवार, चन्द्रकांता जोशी, विध्यावती बिंद, युंका नेता अंशुल रावत, ऋषभ राणा, साक्षी, सिंहराज पोसवाल, राजेन्द्र गैरोला,  जीतू रांगढ, अशोक रस्तोगी, राजकुमार मरवा, राहुल शर्मा, प्यारे लाल जुगरान आदि लोग मौजूद रहे.

Related Articles

हिन्दी English