ऋषिकेश : बिना सत्यापन के रह रहे 35 व्यक्तियों पर किया ₹3,50,000/- का चालान पुलिस ने

ऋषिकेश : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक [एसएसपी], जनपद देहरादून द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था कि अपने-अपने थाना क्षेत्रों में किरायेदारों एवं घरेलू सहायकों का सत्यापन अभियान चलाया जाए तथा इस संबंध में सतर्क दृष्टि रखी जाए।उक्त आदेश के अनुपालन में, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के नेतृत्व में दिनांक 11 जून 2025 को कोतवाली ऋषिकेश के अंतर्गत चौकी आईडीपीएल क्षेत्रान्तर्गत वीरपुर खुर्द विस्थापित कॉलोनी में सत्यापन अभियान चलाया गया।इस अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा फ्लैटों में रह रहे कुल 125 किरायेदारों का सत्यापन किया गया। वहीं, मौके पर 35 ऐसे किरायेदार भी पाए गए, जिनका पुलिस सत्यापन नहीं कराया गया था। उक्त व्यक्तियों के विरुद्ध संबंधित मकान मालिकों के खिलाफ कुल ₹3,50,000/- (तीन लाख पचास हजार रुपये) का चालान किया गया।
नोट :-ऋषिकेश पुलिस आमजन से अपील करती है कि यदि कोई भी व्यक्ति अपने घर, फ्लैट, दुकान आदि किराये पर देता है तो किरायेदार का पूर्ण सत्यापन नजदीकी थाना/चौकी में समय से अवश्य कराएं। ऋषिकेश पुलिस का यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।