ऋषिकेश :लावण्या आत्महत्या मामले में ABVP ऋषिकेश इकाई का तमिलनाडु सरकार के खिलाफ उग्र प्रदर्शन,निकाली विरोध रैली, फूंका पुतला
ऋषिकेश : तमिलनाडु में लावण्या आत्महत्या मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ऋषिकेश इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा तमिलनाडु की स्टालिन सरकार के खिलाफ पी०डब्ल्यू०डी गेस्ट हाऊस से त्रिवेणी घाट चौक तक रैली निकाल प्रदर्शन कर त्रिवेणी घाट चौक पर पुतला फूंका गया। नगर विस्तारिका आस्था वत्स ने कहा-जिस प्रकार से तमिलनाडु में ईसाई मिशनरियों के स्कूल में धर्मांतरण के लिए 17 वर्षीय लावण्या को प्रताड़ित किया गया और उस कारण से उसने आत्महत्या कर ली।
जिला सह संयोजिका शिवानी ने कहा- तमिलनाडु की स्टालिन सरकार का ऐसा दोगलापन है कि एक तरफ जिस महिला को इस केस में अरेस्ट किया गया था, उसकी बेल पर कैबिनेट मंत्री ने स्वागत किया और वहीं दूसरी तरफ़ लावण्या के लिए न्याय के लिए लड़ रहे विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय महामंत्री सहित अन्य कार्यकर्ताओं की असंवैधानिक गिरफ्तारी की। तमिलनाडु सरकार न्याय विरोधी सरकार है। शुरू से ही लावण्या को न्याय न मिले उसके लिए प्रयास कर रही है, यह कहना की लावण्या ने परिवार से तनाव मिलने के कारण आत्महत्या की और CBI जांच रुकवाने की मांग करना यह सब इसका प्रमाण देती है।
वहीँ आज पुतला दहन करने वालों में जिला संयोजक शुभम शर्मा, नगर अध्यक्ष प्रवीण रावत,खेल प्रमुख विनोद चौहान, नगर मंत्री अनिरुद्ध शर्मा, जिला सह संयोजक शिवानी, जिला सह संयोजक अंकुर अग्रवाल, दीपक कुमार, एकता मौर्य, अक्षिता कश्यप, शौर्य प्रताप, कपिल क्षेत्री, अजय सोनी, रचित पायल, अभिषेक जैन, आकाश, प्रथम, वीरेंद्र चौबे (सोमेश्वर नगर वाले), राजू,अनुज पाल, अजय, राजू, रोहित सोनी, विवेक शर्मा, सुनील वर्मा,अन्य कार्यकर्ता रहे!