ऋषिकेश : खैरी खुर्द में जिला पंचायत सदस्य रीना रांगड़ ने पुलिस को दी तहरीर, जिला पंचायत निधि से हुए काम के बोर्ड  को पोता दिया गया, बताया साजिश

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : श्यामपुर स्थित खैरी खुर्द लेन नंबर 18 में बोर्ड जिला पंचायत निधि से बनी सड़क के बोर्ड को  पोतने का रीना रांगड़ जिला पंचायत सदस्य ने लगाया आरोप पुलिस में दी तहरीर. मामला सोशल मीडिया में पहले से गरमाया हुआ है. जहां जिला पंचायत निधि से खैरी खुर्द 18 नंबर लेने की रोड बनी है. यह 2022 – 23 के बजट से बनाई गई थी. लेकिन अब इस बोर्ड को पोत दिया गया है। जिला पंचायत सदस्य रीना रागड़ ने आरोप लगाया है कि यह एक साजिश के तहत किया गया काम है.  विधायक निधि का बोर्ड यहां लगाकर 2 लाख 22  हजार  का गलत इस्तमाल  किया गया है।रीना रांगढ़ ने क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से भी अनुरोध किया है कि आपको भी इसकी जांच करनी चाहिए कि उनकी निधि का गलत इस्तमाल  हो रहा है।हालाँकि यह अब जांच का विषय है किसने ऐसा किया और क्योँ किया ?

ALSO READ:  मुनिकी रेती : प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करना थीम पर जीरो वेस्ट इवेंट कार्यक्रम आयोजित हुआ
रीना रान्गढ़, जिला पंचायत सदस्य

 

Related Articles

हिन्दी English